News

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें ऑनलाइन 2022 | पता सुधारे या अपडेट करे

आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे ऑनलाइन | आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करे या बदले | आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रुफ चाहिए ।  AADHAR CARD ME ADDRESS CHANGE KAISE KARE ONLINE

आधार कार्ड वर्तमान समय में बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बनकर उभरा है. आपके आधार कार्ड में गलत एड्रेस है या आप कहीं और दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए हैं, तो जानिए अपना आधार कार्ड मे पता कैसे बदले. आधार कार्ड में गलत पता रहने पर आपको तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. Aadhar Card में Address बदलने (परिवर्तन) के दो ही तरीके है – ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑफलाइन के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर जाना होगा.

आधार कार्ड एड्रेस चेंज ऑनलाइन करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होगा. घर बैठे ऑनलाइन UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर आप अपने आधार कार्ड का पता अपडेट कर सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त में. यदि आपको ऑनलाइन प्रक्रिया समझ नहीं आता है तो ऑफलाइन तरीके से भी आप पता चेंज करवा सकते हैं.

आप, चाहे तो Aadhar Sewa Kendra या Aadhar Enrollment/Update Center जाने से पहले अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, ताकि आपकों लंबी और भीड़ भरी कतार में खड़ा होना ना पड़े. ऑनलाइन तरीका बेहद ही सरल और फ्री ऑफ कॉस्ट है. आप घर बैठे-बैठे अपना आधार कार्ड का पता (एड्रेस) सुधार सकते है लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा.

यहाँ पर हम UIDAI Self Service Update Portal (SSUP) का प्रयोग करेंगे आधार कार्ड एड्रेस करेक्शन के लिए. तो चलिए सुरु करते है, ऑनलाइन मेथड में भी आप दो तरीको से आधार कार्ड  पता बदल सकते है. पहला कोई डॉक्युमनेट प्रूफ अपलोड करके और दूसरा बिना कोई कागजात के.

आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड.
  • एड्रेस प्रूफ.
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर.
  • कंप्यूटर/लैपटॉप/स्मार्टफोन ऑनलाइन तरीके के लिए.
  • आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म ऑफलाइन तरीके के लिए.

आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन चेंज करने के लिए आपके पास आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना बेहद ही आवश्यक है. जिससे की आपका ओटीपी वेरिफिकेशन हो सके. आधार एड्रेस परिवर्तन करने के लिए UIDAI ने MyAadha Portal लॉन्च किया है जो SSUP को हटा के लाया गया.  मैं निचे आपको अच्छी तरह से क्रमशः में समझाऊँगा.

AADHAR CARD ME ADDRESS CHANGE KAISE KARE ONLINE

सबस पहले, UIDAI के Official Site पर जाए और “Update Aadhar” सेक्शन के निचे “Update Demographics Data & Check Status” पर क्लिक करे. आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है. बाकि के स्टेप्स के लिए निचे पढ़े:

  1. लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें.
  2. अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर.

3. सही से Captcha Code को फिल करें और “Send OTP” पर क्लिक करें.

4. OTP भरे और “Login” पर क्लिक करे.

5. लॉगिन हो जाने के बाद “Update Aadhar Online” विकल्प पर क्लिक करें.

6. वेब पेज के निचे जायँ और “Proceed to Update Address” पर क्लिक करे.

7. Address ऑप्शन को सेलेक्ट करे और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें

8. Care Of में आपको माता या पिता का नाम टाइप करना है.

9. पिता/पति का नाम टाइप करने के बाद अपना वर्तमान पता इंटर करे.

10. Guardian Name और Address इंग्लिश में टाइप करना है, हिंदी भाषा में खुद ब खुद हो जायेगा.

11. पूरा एड्रेस भरने के बाद सेलेक्ट वैलिड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट में दस्तावेज का नाम चुने जो देना है.

12. View Details & Upload Document पर क्लीक करके डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ फाइल अपलोड कर दें.

13. दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद Next करे.

14. आधार एड्रेस चेंज ऑनलाइन Preview पेज खुलेगा.

15. अपना आधार पता अंतिम बार चेक कर ले, यदि कुछ गलत है तो “Edit” पर क्लिक करें.

16. अगर, आपने एड्रेस बिलकुल सही भरा है तो “Allow UIDAI…..” और “I hereby confirm ….” और को Tick करे.

17. दोनों ऑप्शन को टिक मार्क करने के बाद Next पर क्लीक करे.

18. फिर से “I hereby confirm ….” को टिक मार्क करे और Make Payment पर क्लीक करे.

19. अब, 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करे.

20. पेमेंट भुगतान हो जाने के बाद आधार कार्ड ऑनलाइन एड्रेस अपडेट रसीद दिखाया जायेगा.

21. आधार पता चेंज रिसीप्ट डाउनलोड  करने के लिए Download Acknowledgemnet पर क्लिक करें.

FAQS (सामान्य प्रश्न)

क्या आधार कार्ड का पता ऑनलाइन सुधर सकता है?

हाँ, आप ऑनलाइन UIDAI के साइट पर सेल्फ सर्विस पोर्टल के द्वारा आधार कार्ड का एड्रेस सुधार सकते हैं घर बैठे. यह सर्विस सभी आधार कार्ड धारकों के लिए है जिनका आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर चालू है.

आधार कार्ड का एड्रेस बदलने का क्या चार्ज है?

आधार कार्ड में एड्रेस सुधारने का चार्ज 50 रूपए है चाहे आप ऑनलाइन पता बदलवाय या ऑफलाइन आधार सेवा केंद्र जाके.

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होने में कितना दिन लगता है?

आधार कार्ड में नया पता चढ़ने में कम से कम 2 से 7 दिन का वक़्त लगता है. ध्यान रहे यह समय सिमा फिक्स नहीं है, इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है. आप ऑनलाइन आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

आधार कार्ड में एड्रेस कितनी बार बदला जा सकता है?

UIDAI ने आधार कार्ड एड्रेस करेक्शन में कोई भी सिमा नहीं लगाया है. इसका यह मतलब है की आप मन चाहे बार आधार कार्ड का पता अपडेट करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए