Newsहिंदी लोक

आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी | Aadhaar Card Detail Information in hindi

आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी | Aadhaar Card Detail Information in hindi

Aadhar Card Detail Information in hindi : आधार कार्ड भारतीय नागरिक होने का एक अहम परिचय पत्र हैं जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नाम से जाना जाता हैं. भारत देश में भिन्न-भिन्न पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जाता हैं जिसके कारण कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती हैं जैसे ड्राइविंग लाईसेन्स को हर जगह पहचान पत्र की जगह मान्यता नहीं दी गई हैं. उसी प्रकार पैन कार्ड में भी स्थाई पता ना होने के कारण उसके साथ एड्रेस प्रूफ लगाना आवश्यक होता हैं. मतदाता प्रमाणपत्र एक शासन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र माना गया हैं जो सभी जगह मान्य हैं, लेकिन यह 18 वर्ष की आयु के बाद ही बनता हैं. हमारे द्वारा पोस्ट के जरिए आधार कार्ड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी नीचे दी जा रही है.

aadhar-card-in-hindi

आधार कार्ड क्या है? (What is Aadhar card in hindi)

आधार कार्ड एक अद्वितीय कार्ड है. यह एक बेहद ही आवश्यक परिचय पत्र है, जो कि आपके भारत का नागरिक होने का प्रमाण देता है, जिसे UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) एजेंसी के ज़रिये भारत में लाया गया. साल 2009 में केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को विशेष एवम बेहद ही जरुरी आइडेंटिटी के तौर पर देश में लागू किया है. अब तक कुछ ही नागरिकों के आधार कार्ड बन सकें है, लेकिन भारत सरकार इसके बनने की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दे रही है. आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करे? जानने के लिए यहां पढ़े.

आधार कार्ड बनवाने का उद्देश्य (Aadhar card aim)

यह UIDAI योजना आयोग का एक भाग है, इनका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को एक अद्वितीय पहचान पत्र प्रदान करना है.

आधार कार्ड का बनवाने का फाॅर्मेट (Aadhar card format)

आधार कार्ड बनाने के लिए नागरिको को विशेष एवम अद्वितीय दस्तावेज जैसे पते का प्रमाण (वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल) इसके आलावा बायोमेट्रिक विवरण जैसे फिंगर प्रिंट्स एवम आँखों की रेटिंना को सबमिट करना होता है. इसके बाद उस इंसान को एक आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया जाता है, जोकि एक प्रमाण होता है कि वह भारत का नागरिक है और उसकी पूरी जानकारी भारत के विशेष डेटाबेस में सुरक्षित होती है जोकि देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. यह डेटाबेस UIDAi एजेंसी के पास होता है, जिसका मुख्य संचालन अध्यक्ष करता है. साल 2009 में इसका दायित्व नंदन निलेकानी के पास था.

आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Document Required for Aadhaar Card):

आधार के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों का उल्लेख नीचे किया जा रहा है.

  • सबसे पहले बायोमेट्रिक डिटेल जमा कराने के लिए आवेदक का नामांकन केंद्र में मौजूद होता अति आवश्यक है.
  • इसके अतिरिक्त :
  • आयु प्रमाण पत्र
  • परिचय पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • इन आवश्यक जानकारियों को जमा कराने के लिए निम्न दस्तावेज़ों का सहारा लिया जा सकता है
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकार द्वारा जारी किसी प्रकार का कोई परिचय पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • SSCL प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड

आधार कार्ड की विशेषताएँ (Aadhar card features)

इसकी प्रमुख विशेषतायें इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड भारत का पहला ऐसा प्रमाण पत्र है जिसमे पहचान, पता, जन्म और अन्य प्रमाण पत्र प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ही कार्ड में हैं. यहाँ तक कि यह बच्चों के लिए भी यह मूल दस्तावेज हैं.
  • आधार कार्ड भारत के किसी भी स्थान पर वैध माना जाता है.
  • आधार कार्ड से बैंक खाता, मोबाइल, एलपीजी कनेक्शन, ट्रेन यात्रा जैसे अन्य कोई भी लाभ उठा सकते है.
  • यूआईडीएआई के केंद्रीकृत प्रोद्धोगिकी अवसंरचना आधार कार्ड के ‘कभी भी, कहीं भी, किसी भी तरह’ के प्रमाणीकरण को सक्षम कर सकती है.
  • आधार कार्ड प्रवासियों की गतिशीलता को पहचान प्रदान करेगा.
  • आधार कार्ड पर गलत जानकारी ठीक व सुधार भी किया जा सकता है यानि यदि इसमें कुछ बदलाव करने है, तो ये भी आसानी से हो जाता है.
  • प्रत्येक व्यक्ति को अद्वितीय आईडी नंबर दिया जायेगा और जन्संख्याकीय और बायोमेट्रिक जानकारी एकत्रित की जाएगी.

आधार कार्ड की उपयोगिता (Aadhar card importance)

  • इसमें अद्वितीय नंबर, अद्वितीय आईडी होती है, जोकि हर एक नागरिक की अलग अलग होती है.
  • बैंक में खाता खोलने के लिए यह उपयोग किया जाता है. आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है? यहाँ पढ़ें.
  • मोबाइल नंबर के कनेक्शन के लिए भी इसका इस्तेमाल सुचारू रुप से किया जा सकता है.
  • नया गैस सिलिंडर पाने में यह बहुत सहायक होता है.
  • नया पासपोर्ट बनवाने या इसके लिए आवेदन देने के लिए भी यह सहायक है.
  • पैन कार्ड बनवाने में भी यह मदद करता है.
  • इसकी मदद से किसी की भी टिकट बुकिंग जैसे रेलवे, एयर टिकेट आदि बनवाई जा सकती है.
  • इसके अलावा आधार कार्ड को कई शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दस्तावेजों के साथ संलग्न भी कराया जा सकता है.

आधार कार्ड के लाभ (Aadhar card benefits)

आधार कार्ड के जरिये किसी भी बैंक मे खाता खोला जा सकता हैं, इसके साथ ही शासकीय व गैर शासकीय योजनाओं में आधार कार्ड मान्य हैं.

  • आधार कार्ड के जरिये नागरिक के सत्यापन की विधी आसानी से हो जाने के कारण कई तरह के काम जल्दी हो जायेंगे जैसे पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया मे देरी नहीं होगी.
  • आधार कार्ड गरीब और वंचित निवासियों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली जैसी सेवाओं तक पहुँचाने और उन्हें आसानी से सरकार और निजी क्षेत्र द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने में सक्षम होगा.
  • नागरिकों का पूरा डेटा एक जगह होने से देश में कई तरह की परेशानियों से राहत मिलेगी.

आधार कार्ड का उपयोग (Aadhar card uses)

आधार कार्ड का आज के समय में बहुत महत्व है यह एक ऐसा प्रमाण है जिसमे आपकी सभी तरह की जानकारी निहित होती है. इसके महत्व को निम्न बिन्दुओं के आधार पर भी दर्शाया जा रहा है –

  • यूनिवर्सल पहचान पत्र – आधार लागू किए जाने का मुख्य उद्देश्य हमारे भारत के नागरिकों के लिए एक अद्वितीय और सर्वभौमिक पहचान पत्र तैयार करना है जो विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता को पूरा करने में सहायता करता है.
  • सरकारी सब्सिडी – भारत सरकार विशेष नागरिकों को सब्सिडी प्रदान करती है, हालाँकि इस तरह के कल्याण का दुरूपयोग किया गया है यह एक उदाहरण मात्र हो गया है. आधार संख्या का उद्देश्य इस समस्या को सुलझाने में सहायता करना था और साथ ही यह बात पुष्ठ करनी थी कि, जिसे कल्याण की आवश्यकता है या जो इसके योग्य है वह इसे प्राप्त करें. आधार भी एक पहचान मानी जाती है जो शिक्षा के अधिकार और सर्व शिक्षा अभियान जैसे सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए किसी व्यक्ति की पात्रता को साबित करता है.
  • गैस कनेक्शन – पहल डीबीटीएल योजना के अनुसार, जिन लोगों के पास आधार कार्ड था, वे इसे गैस सिलिंडरों पर सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसका लाभ उठाने के लिए उनके पास आधार कार्ड होता है जोकि बैंक खाते और गैस कनेक्शन से जुड़ा होता है.
  • फ़ोन कनेक्शन – जब नई लैंडलाइन या सेल फ़ोन लेने की बात आती है तो लोगों को कई तरह के दस्तावेज देने पड़ते है, लेकिन आधार कार्ड से किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती. इसका उपयोग केवायसी दस्तावेजों को बदलने में भी होता है जैसे पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण.
  • बैंक खाता – आधार कार्ड संख्या से जुड़े हुए बैंक खाते के द्वारा, यदि आप सरकारी कल्याणकारी योजना के योग्य हैं और आपको मौद्रिक अग्रिमों (monetary advances) को प्राप्त करने की आवश्यकता है, तो आप इसे अपने लिंक किये हुए बैंक खाते में जल्द ही स्थानांतरित कर सकते हैं.
  • वैधता  आधार कार्ड में वैधता नहीं है यानि किसी व्यक्ति के लिए जीवन भर के लिए मान्य रहता है.

आधार नंबर क्या है (What is Aadhar card number)

आधार संख्या 12 अंको की एक संख्या हैं. वही भारत के नागरिक होने का सबूत हैं जिसके जरिये व्यक्ति की डेमोग्राफिक एवम बायोग्राफिक तरीके से सत्यापित होने का प्रमाण मिलता हैं. यह उस व्यक्ति की भी पूरी जानकारी रखता है जिसे पर मामला चल रहा हो.

आधार संख्या का फोर्मेट (Aadhar card number format)

जब किसी व्यक्ति को आधार संख्या सौंपी जाती है तो उन्हें 12 अंकों का नंबर दिया जाता है. इस नंबर में 12 अंक होते है ताकि 100 अरब लोगों की पहचान को विभिन्न संख्याओं के तहत जमा किया जा सके. ये 100 अरब पहचान आधार संख्या के शुरुआत के 11 अंकों द्वारा प्रदान किये गये है और आखिरी अंक डेटा प्रवृष्टि में त्रुटियों को रोकने में मदद करने के लिए एक चेक अंक के रूप में होता है.

आधार कार्ड में मौजूद जानकारी (Aadhar card information)

आधार कार्ड में व्यक्ति के निम्न विवरण शामिल होते हैं

  1. व्यक्ति का नाम
  2. आधार संख्या
  3. नामांकन संख्या
  4. एक फोटो
  5. रिकॉर्ड के अनुसार व्यक्ति का पता
  6. व्यक्ति की जन्मतिथि
  7. व्यक्ति का लिंग
  8. एक बार कोड जो आधार संख्या का प्रतिनिधित्व करता है.

आधार कार्ड और आधार संख्या (Aadhar card and Aadhaar number)

आधार के बारे में आम नागरिकों में एक गलत धारणा यह है कि लोग इसे केवल एक कार्ड समझते है, लेकिन सच्चाई यह है कि आधार के साथ मुख्य चीज कार्ड नहीं है बल्कि आधार संख्या है. यहीं किसी भी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है. यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है और आपको आधार नंबर याद है, तो आपको कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं है केवल आधार नंबर ही पर्याप्त है इससे आप अपना कार्ड भी आसानी से निकलवा सकते है. क्या है पांच आधार कार्ड जोड़ने की सुविधा? इसे जानने के लिए लिंक पर क्लिंक करें.

अन्य पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए