नागदा मंडी थाना प्रभारी के खिलाफ अभिभाषकों ने किया प्रदर्शन

Nagda News। गणतंत्र दिवस पर शहर के दो अभिभाषक व पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार को अभिभाषक संघ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दर्जनों अभिभाषक दोपहर 1 बजे सीएसपी कार्यालय पहुंचे धरना प्रदर्शन करने लगे साथ ही मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अभिभाषक संघ के बैनर तले एक ज्ञापन दिया।

मामला गंभीर देख खाचरौद एसडीओ नागदा पहुंचे। ज्ञापन में बताया गया कि वरिष्ठ महिला अभिभाषक माधुरी रघुवंशी व उनके जुनियर नितिन जैन गणतंत्र दिवस पर एक फरियाद लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी और उनके साथ अभद्वता की यहां तक कि अभिभाषक नितिन जैन के साथ मारपीट कर उसके लॉकअप में बंद कर दिया जब महिला अभिभाषक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलोच की।

इधर थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा का कहना था कि अभिभाषक रघुवंशी व एक अन्य के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है यह मामला न्यायालय में भी चल रहा है। अभिभाषक थाने पर आकर उक्त लोग पर कार्यवाही करने के लिए दबाव बना रहे थे। इस दौरान अभिभाषक जैन ने शोर भी मचाया।

ज्ञापन देते समय अभिभाषक संघ अध्यक्ष विनोद रघुवंशी के नेत्तृव में दिया गया। ज्ञापन आईजी उज्जैन रेंज, एसपी उज्जैन, सीएसपी नागदा, मप्र स्टेट बार काउंसिल जबलपुर के नाम दिया गया।

nagda-news-advocates-protest-against-nagda-mandi-police-station-incharge
प्रतिकात्मक तस्वीर सोर्स गूगल

इसे भी पढ़े :

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का  लोकल न्यूज एप।