Newsहिंदी लोक

KYC Full Form In Hindi – KYC क्या है? बैंक में KYC किस प्रकार कराएं, जानें

KYC Full Form In Hindi- KYC का मतलब “अपने ग्राहक को पहचाने (Know Your Customer)” होता है। KYC का उपयोग बैंकों द्वारा अपने उपभोक्ताओं का पता और पहचान के लिए किया जाता है। वर्तमान समय में हर आयु वर्ग के लोगों के बैंक में अकाउंट जरूर होता है। बैंकिंग या किसी भी फाइनेंशियल क्षेत्र में इन सुविधाओं से जुड़ने के लिए KYC बहुत ही आवश्यक है, साथ ही यह एक बेहद ही अहम प्रक्रिया है। जिससे हम बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का फायदा भी उठाते है। लेकिन कई लोगों को केवाईसी क्या होता है (KYC Kya Hai) या केवाईसी का मतलब (KYC Meaning In Hindi) इसके नाम में ही छिपा है।

कोविड-19 के बाद से बैंकों में केवाईसी करवाना बेहद ही जरूरी है, कारण इसी के जरिए संबंधित उपभोक्ता का पता एवं अन्य जानकारी की पहचान की जाती है। केवाईसी की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए, मैं आपको इस लेख में KYC Kya Hota Hai (What Is KYC In Hindi) और KYC Ka Full Form Kya Hai इस बारे में बताने जा रहे है। यदि आप KYC Full Form, केवाईसी कराने के लिए आवश्यक Documents और इसे कैसे करवाए आदि जानकारी पाना चाहते है तो यहां पर आपको KYC In Hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

KYC Full Form In Hindi

केवाईसी (KYC) का Full Form Know Your Customer” है, जिसे हिंदी में “अपने ग्राहक को जानें” होता है। भारत देश में KYC की शुरुआत साल 2002 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा की गई थी। जिसके बाद साल 2004 में सभी बैंकों के लिए अकाउंट होल्डर यानि खाता धारको का KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

वर्तमान में Paytm ने भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान धोखाधड़ी से अपने ग्राहकों बचाने के लिए KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए यदि आप भी डिजिटल पेमेंट (Google Pay, PhonePe, Amazon Pay) आदि का उपयोग करते हैं तो आपकोंKYC Ka Full Form in Hindi (Full Form of KYC in Hindi) पता होना चाहिए। कारण यदि कोई आपसे पूछ ले कि, KYC Full Form Hindi क्या होता है तो आप उन्हें बेहतर ढ़ग से समझा और बता सकें।

इतना ही नहीं जब केवाईसी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होती है तो उसे e KYC कहते हैं। e KYC का फुल फॉर्म होता है ‘Electronic Know Your Customer’ और e KYC Full Form in Hindi ‘इलेक्ट्रॉनिक अपने ग्राहक को जानें’ होता है। ई केवाईसी में Customer/Subscriber की पहचान इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल तरीके से पुष्ट करना है।

KYC Full Form in Marathi या KYC Meaning In Marathi ”आपला ग्राहक जाणून घ्या” होता है। यदि आप गुजराती में केवाईसी का फुल फॉर्म खोज रहे है तो KYC Full Form in Guajarati “તમારા ગ્રાહકને જાણો” होता है।

जरूर पढ़े :  लोन की ईएमआई (EMI) कम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र

KYC Kya Hai

KYC का इस्तेमाल बैंक और फाइनेंशियल संस्थाए अपने उपभोक्ताओं की पहचान और उनके एड्रेस को सत्‍यापन करने के लिए करते है। लेख में हमारे द्वारा ऊपर भी बताया गया है कि, KYC का फुल फॉर्म या केवाईसी का हिंदी में अर्थ (KYC Meaning In Hindi) ‘नो योर कस्‍टमर‘ होता है। KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा बैंक या कोई भी फाइनेंसियल सेक्टर की कंपनी अपने ग्राहक से जरूरी KYC Documents के द्वारा एक फॉर्म भरवाकर ग्राहक की पहचान (Identity) और उसके पते (Address) की जानकारी प्राप्त करती है।

इस प्रक्रिया द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि उस बैंक या कंपनी की सेवाओं का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है। इस कारण बैंकों को समय-समय पर अपने ग्राहकों को KYC Status के अनुसार केवाईसी अपडेट करने की आवश्यकता होती है।kyc-kya-hai

अब आप यह तो जान ही गए होंगे कि केवाईसी क्या है, KYC का हिंदी में मतलब, अब मैं आपको केवाईसी से जुड़ी अन्य जानकारी (KYC Information in Hindi) जैसे- केवाईसी कब आवश्यक है? और केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है और K Y C Full Form In Hindi (क्यक फुल फॉर्म) क्या होता है आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं। आशा हैं आप लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ेंगे।

KYC क्यों जरूरी है?

यदि सरल शब्दों में केवाईसी का अर्थ (Meaning Of KYC) क्या होता है समझे तो, कोई भी बैंक या कंपनी KYC प्रक्रिया के अंतर्गत, अपने ग्राहक के पते और उसके बारे में कुछ आवश्यक जानकारियाँ लेती है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है, ताकि कोई व्यक्ति यदि धोखाधड़ी के इरादे से अपनी गलत पहचान बताता है, तो उसे त्वरित ही ट्रैक कर लिया जाए। यह किसी बैंक या कंपनी के लिए बहुत ही आवश्यक है कारण यह साइबर और धोखाधड़ी वाली आपराधिक गतिविधियों को शून्य यानी कम करता है।

यह भी पढ़े : ATM कार्ड जारी करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र | Application for issue ATM Card in Bank

KYC करवाने के लिए आवश्यक Documents

आइए अब हम आपको बताते है, केवाईसी के लिये आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents) कौन से हैं?

KYC प्रक्रिया के दौरान ग्राहक को फॉर्म भरना होता है और उसके साथ वेरिफिकेशन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ की प्रतिलिपि (Photocopy) अटैच करके जमा करनी होती है। KYC के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है –

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License बनाए)
  • वोटर आईडी (Voter ID बनाए)
  • पासपोर्ट (Passport बनाए)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)

KYC फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

अगर आप घर बैठे KYC वेरिफिकेशन करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है। नीचे हमने आपको SBI Bank का उदाहरण देकर Step By Step जानकारी दी है कि, कैसे आप घर बैठे KYC Verification कर सकते है।

1. सबसे पहले www.onlinesbi.com इस लिंक पर क्लिक करें।

2. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने SBI की वेबसाइट खुल जाएगी। अब आपको वहाँ ‘Personal Banking’ ऑप्शन के नीचे ‘Login’ का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद आपको दाये तरफ (Right Side) ‘Continue To Login’ का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करके अपनी Net Banking Id से लॉगिन करें।

kyc-kya-hai

kyc-kya-hai

4. Login करने के बाद ‘Menu’ पर जाये, वहाँ आपको ‘e-services’ का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।

kyc-kya-hai

5. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें से आपको ‘PAN Registration’ पर क्लिक करना है।

kyc-kya-hai

6. अब अपना ‘Profile Password’ एंटर करके ‘Submit’ पर क्लिक करें।

7. अगली स्क्रीन पर आपको PAN Registered के नीचे ‘Click here to register’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर जाये।

8. फिर अपने PAN Card Number को एंटर करें और फिर ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

9. जैसे ही आप Submit करेंगे आपके सामने ‘Confirm’ का ऑप्शन आएगा उस पर जाये।

10. अब आपके द्वारा Registered किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जैसे ही आप उस OTP को डालेंगे आपके द्वारा दर्ज की गई सारी डिटेल ‘Submit’ हो जायेंगी।

KYC क्या है KYC in Hindi [Video]

Conclusion

KYC का महत्व (Importance Of KYC) बैंक और कंपनी के लिए तो जरूरी है ही साथ ही यह आपके लिए भी उतना ही जरूरी है। यह इसलिए क्योंकि यदि भविष्य में आपके नाम से कोई और व्यक्ति जालसाजी करता है, तो वह पकड़ा जा सकता है। KYC प्रक्रिया में आप अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें, यह आपका कर्तव्य है, और जिम्मेदारी भी।

इस लेख में मैंने आपको केवाईसी के बारे में जानकारी जैसे- Meaning of KYC In Hindi और K Y C Ka Full Form अत्यंत सरल शब्दों में प्रदान की है। आशा है अब आप जान गए होंगे K Y C Full Form Hindi क्या है, KYC Ka Matlab Kya Hota Hai और केवाईसी के लिए किन-किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है।

यदि आपको यह जानकारियाँ उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उन्हें भी इन जानकारियों से रूबरू होने में सहायता करें।

KYC से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

  • मुझे अपना केवाईसी नंबर कैसे पता चलेगा?

आप किसी भी अधिकृत वित्तीय संस्थान को अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ एक आवेदन जमा करके 14 अंकों का CKYC नंबर प्राप्त कर सकते है, जिसे केवाईसी (KYC) पहचान संख्या (KIN) के रूप में भी जाना जाता है।

  • क्या आधार कार्ड केवाईसी के लिए पर्याप्त है?

अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए, आधार सबसे प्राथमिक पसंदीदा केवाईसी दस्तावेज है। हालाँकि, यदि आप आधार कार्ड नहीं देना चाहते है, तो आप भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित किसी अन्य अधिकृत या मान्य दस्तावेज़ का उपयोग कर सकते है।

  • क्या मुझे हर साल केवाईसी अपडेट करने की जरूरत है?

उच्च जोखिम वाले ग्राहकों के लिए हर 2 साल में एक बार, मध्यम जोखिम वाले ग्राहकों के लिए हर 8 साल में एक बार और कम जोखिम वाले ग्राहकों के लिए हर 10 साल में एक बार केवाईसी कराना आवश्यक है।

  • KYC की वेरिफिकेशन के लिए कितना शुल्क लगता है?

केवाईसी की वेरिफिकेशन पूरी तरह से मुफ्त होती है इसके लिए किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती।

  • KYC वेरिफिकेशन के लिए कितना समय लगता है?

केवाईसी वेरिफिकेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से करवाई जा सकती है। अगर आप इसे ऑनलाइन माध्यम से करवा रहे है तो आपको 1 दिन का समय लगेगा, वही अगर आप इसे ऑफलाइन माध्यम से करवाते है तो आपको 7 दिन का समय लगता है।

  • अगर बैंक के ग्राहकों द्वारा KYC पूरी ना करवाई जाये तो क्या होता है?

अगर बैंक के द्वारा KYC पूरी न करवाई जाये तो बैंक ग्राहकों का लेन देन बंद कर देता है।

  • KYC की आवश्यकता कब होती है?

KYC की आवश्यकता ग्राहकों को विभिन्न बैंक कार्यो में पड़ती है जैसे कि बैंक अकाउंट खुलवाना या फिर फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करना।

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

DMCA.com Protection Status
स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari बाइक शायरी – Bike Shayari पान का इतिहास | History of Paan जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी Amarnath Yatra Start and End Date 2024
स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari बाइक शायरी – Bike Shayari पान का इतिहास | History of Paan जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी Amarnath Yatra Start and End Date 2024
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए