Newsबड़ी खबर

अब घर बैठे मिलेगा PAN Card, ये है आसान तरीका-How to apply Pan Card online

Know the complete procedure to apply pan card online | Online PAN application NSDL | How to apply pan card online in
Pan Card-  तकनीकी युग में  पैन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, यदि आप सरकार के द्वारा निर्धारित रकम से ज्यादा कुछ खरीद रहे है या कुछ बेच रहे है तो जरुरी है की आपके पास पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए और इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण ये Income Tax Return को फाइल करने में उपयोग होता है. पैन कार्ड के बिना आप अपनी Income Tax Return File नहीं कर सकते. सबसे जरूरी बात यदि भूमी की खरीदी बिक्री कर रहे या बैंक में अकाउंट खुलवाने की सोच रहे तो भी आपकों पैन कार्ड देना आवश्यक होगा. यदि आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है तो आप इसे जल्द ही अब घर बैठे बनवा सकते है (How to apply Pan Card online), जिसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा.
how-to-apply-pan-card-online

ऑनलाइन कैसे करे पैन कार्ड का आवेदन- How to apply Pan Card online

पैन कार्ड का आवेदन अब इतना आसान हो गया है की ऑनलाइन (Pan Card Online Application) भी इसका आवेदन कर सकते है, तो चलिए जानते है कैसे करे पैन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन– How to apply Pan Card online
  • जिसके बाद आवेदन का प्रकार (Application Type) का चयन करें- New PAN (Form 49A)
  • अपनी Category चुने, जिसमे आपको व्यक्तिगत (Individual) चुनें.
  • सभी जरुरी डिटेल्स भरें, जैसे नाम, जन्म की तारीख, ईमेल और मोबाइल नंबर आदि.
  • अब सबसे नीचे Captcha Code डालें और Submit पर Click करें.
  • फिर अगले पेज पर Continue with PAN application पर Click करें.
  • ये आपको अगले पेज पर ले जायेगा, जहाँ आपको 5 Steps follow करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार है-
  1. Guidlines मे आपको कुछ नहीं करना है.
  2. Personal Details में वहाँ लिखी हुई जानकारी देनी है जैसे आधार कार्ड, पिता का नाम इत्यादि।
  3. Contact and Other Details में आपसे आपका Address, Mobile No. और Email पूछा जायेगा।
  4. AO Code में आपको अपने आयकर अधिकारी की details डालनी होंगी, जो वहीं से आपको मिल जाएँगी।
  5. Documents Details में आपको अपने KYC कराने होंगे और Valid Documets के बारें में बताना होगा।
  • अब Proceed पर Click करें और दी हुई राशि का भुगतान करें. भुगतान आप नेटबैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है.
  • अब आपको एक पावती (Acknowledgement Copy of Filled Form) मिलेगी, जिसका आप प्रिंट आउट (Print Out) ले लें.
  • पावती (Acknowledgement Copy) पर दिए गए स्थान में अपने 2 फोटो लगाए और इसके बाद साथ में दिए हुए सभी दस्तावेजों (Other Documents) को भी लगाए। इन सभी को एक लिफाफे में डालकर NSDL के पते पर पोस्ट कर दें.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status