इन 9 में से कोई भी 1 उपाय करने से चमक सकती है किस्मत

हिंदू तंत्र व ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत हजारों छोटे व आसान उपाय बताए गए हैं, जिनका उपयोग करने से जीवन में आ ही परेशानियों से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है. इन बेहद ही सरल और कारगर उपायों से बहुत से लोग जानते नहीं है और यदि जानते हैं तो इन पर विश्वास नहीं करते. इन उपायों पर अमल करने के लिए जरूरी है स्वयं पर विश्वास करना.

तंत्र शास्त्र व ज्योतिष के अनुसार, यदि ये उपाय सच्चे मन से किए जाएं तो जल्दी ही इनका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है. पोस्ट के जरिए आज हम आपकों कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपाय बता रहे हैं, जिन्हें सच्चे मन से करने से आपकी जिंदगी की हर परेशानी दूर हो सकती है. ये उपाय इस प्रकार हैं-

1. रोज सुबह उठकर अपनी हथेलियां देखें

रोज सुबह जब आप उठें तो सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ क्षण देखकर चेहरे पर तीन चार बार फेरे. धर्म ग्रंथों के अनुसार, हथेली के ऊपरी भाग में मां लक्ष्मी, बीच में मां सरस्वती व नीचे के भाग (मणि बंध) में भगवान विष्णु का स्थान होता है. इसलिए रोज सुबह उठते ही अपनी हथेली देखने से भाग्य चमक उठता है.

2. पहली रोटी गाय को दें

रसोई घर में भोजन के लिए बनाई जा रही रोटी में से पहली रोटी गाय को दें. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, गाय में सभी देवताओं का निवास माना गया है. यदि प्रतिदिन गाय को रोटी दी जाए तो सभी देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं.

3. चीटियों को आटा डालें

यदि आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत चमक जाए तो रोज चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें. ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय होंगे. यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे.

4. देवताओं को फूलों से सजाएं

घर में स्थापित देवी-देवताओं को रोज फूलों से सजाना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि फूल ताजे ही हो. सच्चे मन से देवी-देवताओं को फूल आदि अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं व व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर कर सकते हैं. स्नान करने के बाद तोड़े गए फूल ही भगवान को चढ़ाना चाहिए, यह हिंदू धर्म का बेहद ही प्रचलित और पौराणिक नियम है.

5. सुबह करें झाड़ू-पोछा

घर को हमेशा साफ-स्वच्छ रखना चाहिए. नित्य सुबह झाड़ू-पोछा करें. सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और व्यक्ति को आर्थिक हानि का सामना भी करना पड़ सकता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, जो व्यक्ति सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा करता है, देवी लक्ष्मी उस घर में निवास नहीं करती और वहां से चली जाती हैं.

6. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं

यदि घर के आस-पास कोई ऐसा तालाब, झील या नदी का चयन करें, जहां बहुत सी मछलियां हों. यहां रोज जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं. यह उपाय करने से माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने में सहायता मिलती है. नियमित रूप से जो यह उपाय करता है, कुछ ही दिनों में उसकी परेशानियां दूर होने लगती हैं.

7. माता-पिता का आशीर्वाद लें

रोज जब भी घर से निकले तो उसके पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में स्थित सभी विपरीत ग्रह आपके अनुकूल हो जाएंगे और शुभ फल प्रदान करेंगे. माता-पिता के आशीर्वाद से आप पर आने वाला संकट टल जाएगा और आपके काम बनते चले जाएंगे.

8. पीपल पर जल चढ़ाएं

रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाएं. हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यता है कि पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है. प्रतिदिन यह उपाय करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं. इस पेड़ का महत्व इसी बात से जाना जा सकता है कि अर्जुन को गीता को उपदेश देते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं को पेड़ों में पीपल बताया था.

9. घर खाली हाथ न जाएं

बाहर से जब भी आप घर में प्रवेश करें तो कभी खाली हाथ ना जाएं. घर में हमेशा कुछ ना कुछ लेकर प्रवेश करें. चाहे वह पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो.

इसे भी पढ़े :