हिंदी लोक

सोच के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about thinking in Hindi

सोच के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about thinking in Hindi

सोच जिसे विचार कहा जाता है. पल-पल इंसान के दिमाग में विचार आते है. कुछ कर गुजरने की चाह तो सोच विचार करना पड़ता है. आइएं लेख के जरिए सोच के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about thinking in Hindi जानते हैं.

interesting-facts-about-thinking-in-hindi
सांकेतिक तस्वीर : सोर्स सोशल मीडिया

सोच के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about thinking in Hindi

  • तकनीकी युग के बच्चों से अधिक चिंता 1950 में दिमागी मरीजों को थी.
  • तकलीफ में डूबी महिला किसी बात को नहीं भूलती, वह दिन भर पीड़ा देने वाले इंसान के बारे में सोचती रहती है. वहीं पुरुष बुरी बातों को सोचते नहीं जल्द भुला देते हैं.
  • इंसान के लिए सबसे मुश्किल काम स्वयं की सोच को समझना होता है.
  • महिलाएं शॉपिंग की बात सोचकर बेहद ही खुशी महसूस करती है.
  • 90 प्रतिशत लोग मैसेज या पत्र में वह बातें पढ़ते है, जो उनके दिमाग में सोची गई बातें होती है.
  • यदि आप अपने किसी कार्य को करने की सोच को किसी से शेयर कर देते हैं, तो उस काम के पूरी होने की 70 प्रतिशत संभावना कम होगी.
  • 18 से 33 साल की आयु में इंसान सोचने के कारण अधिक तनाव में रहता है.
  • किसी के प्यार में पड़ने के लिए चार मिनट सामने वाले के बारे में सोचना पर्याप्त है.
  • किसी के इंग्नोर करने पर हमारी सोच अवसाद में चली जाती है, ऐसे में हमारे शरीर से केमिकल रिलिज होता है, जो चोट लगने पर निकलता है.
  • दिल टूटने का सोचने पर हमें ह्दय घात यानी हार्ट अटैक आ सकता है.
  • जो लोग ज्यादा सोचते है, चोट लगने पर दर्द सहने की उनकी क्षमता अधिक होती है.

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status