Happy Fathers Day Shayari Status Quotes Poem Message Wishes Thoughts Image Photo in Hindi – हमारे द्वारा पोस्ट में फादर्स डे शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज विशेस थॉट्स इमेज फोटो इत्यादि दर्शाए गए हैं।
फादर्स डे ( पिता दिवस ) प्रतिवर्ष जून माह के तीसरे रविवार को उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। जैसा कि हम सभी को विधित है कि, एक शिशु के जीवन को आकार देने में माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। एक पिता ही किसी परिवार की आवश्यकता को पूरा करता है। अक्सर देखने में आता है कि, नौकरी की व्यस्तता के कारण पिता और पुत्र में दूरी-सी बन जाती है, लेकिन एक पिता के हृदय में भी अपने बच्चों के लिए असीम प्यार होता है। एक पिता की जिम्मेदारियों के बारे में तब पता लगता है, जब हम स्वयं पिता बनते है। Fathers Day पर अपने पिता के कर्तव्यों को जरूर याद करें और इस दिन की उन्हें शुभकामनाएं भी दें।
Fathers Day Shayari in Hindi
Table of Contents
मुझे रख दिया छाँव में
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में.
Happy Fathers Day 2023
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Fathers Day 2023
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं.
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Fathers Day Status in Hindi
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
ये सब मेरे पापा की बदौलत हैं…!!!
Happy Fathers Day 2023
दिल में भले ही जिद खिलौनी की हो,
पर पापा के चेहरे पर मुस्कान चाहता हूँ.
हैप्पी फादर्स डे 2023
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं.
Happy Fathers Day
Fathers Day Quotes in Hindi
मेरे दिल में
मेरे पापा बसते है,
बड़ा अच्छा लगत है
जब वो हँसते है.
Love Your Papa – Happy Fathers Day
मेरे पापा मेरे लिए एक हीरो है,
मेरी जिंदगी की प्रेरणा है क्योंकि
जिंदगी की हर चुनौतियों से उन्हें
चुपचाप लड़ते हुए देखा है.
हैप्पी फादर्स डे – लव यू पापा
जिंदगी पर ढूँढ़ते रह जाते हैं
उस सुकून को जो बचपन में
पिता की छाँव में हमें मिला था.
Happy Fathers Day 2023
फादर्स डे शायरी इन हिंदी
नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों,
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
लिए गोद में झुलाया हमको
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमकों.
Happy Fathers Day 2023
मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी से जिन्दगी में फिकर बहुत हैं,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत हैं.
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फादर्स डे स्टेटस इन हिंदी
माँ सबसे ज्यादा अकेलेपन में याद आयी,
जब-जब जेब खाली हुआ तो पिता याद आयें…!
Happy Fathers Day 2023
एक पिता का दिल जोर-जोर से रोता है,
जब बच्चे का कोई ख्वाब अधूरा होता है.
हैप्पी फादर्स डे
पिता जब अपने सपनों तोड़ता है,
तब वह बच्चों के सपनों को जोड़ता है.
पिता दिवस की बधाई
पिता दिवस पर शायरी
मेरी ऊँगली पकड़कर,
मेरे पापा ने चलना सिखाया है,
अपने कंधे पर बिठाकर
पूरी दुनिया को दिखाया है,
हर दुःख, हर मुसीबत में
मैंने उन्हें अपने साथ पाया है,
शायद वक्त नहीं मिला प्यार जताने का
लेकिन पापा ने हर फर्ज निभाया है.
I Love You Papa – Happy Fathers Day
पिता को घर चलाने के लिए
सुबह-सुबह भगना पड़ता है,
बच्चे को हल्की सी बुखार हो जाएँ
तो पूरी रात जगना पड़ता है.
हैप्पी फादर्स डे 2023
Fathers Day Wishes in Hindi
बोझ कितना भी हो
लेकिन कभी उफ्फ तक नहीं करता,
“कंधा बाप का” साहब बड़ा
मजबूत होता है.
Happy Fathers Day
पिता की मौजूदगी
सूरज की तरह होती है,
सूरज गर्म जरूर होता है
किन्तु ना हो तो अँधेरा छा जाता है.
पिता दिवस की शुभकामनाएं
Fathers Day Message in Hindi
पिता है तो जिंदगी में नूर है,
पिता से ही माँ की चूड़ी बिंदी सिन्दूर है,
पिता है तो सच सारे सपने है,
पिता है तो मेले के सारे खिलौने अपने है.
Happy Fathers Day 2023
बेमतलब सी इस दुनिया में
पिता ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की
पिता ही पहली पहचान है.
पिता दिवस की शुभकामनाएं
Fathers Day Poem in Hindi
माँ के हैं श्रृंगार पिता.
बच्चों के संसार पिता.
माँ आँगन की तुलसी है,
घर के वंदनवार पिता.
घर की नीव सरीखी माँ,
घर की छत-दीवार पिता.
माँ कर्तव्य बताती है,
देते है अधिकार पिता.
बच्चों की पालक है माँ,
घर के पालनहार पिता.
माँ सपने बुनती रहती,
करते है साकार पिता.
आज विदा करके बेटी,
रोये पहली बार पिता.
बच्चों की हर बाधा से,
लड़ने को तैयार पिता.
बच्चे खुशियां पायें तो,
कर दें जान निसार पिता.
घर को जोड़े रखने में,
टूटे कितनी बार पिता.
घर का भार उठाते थे,
अब हैं घर के भार पिता.
बंटवारे ने बाँट दिए
बूढ़ी माँ-लाचार पिता.
हैप्पी फादर्स डे
पिता दिवस स्टेटस
पिता का चेहरा बता देखा है,
जीवन मिश्रण है अनुभवों और कष्टों का…
हैप्पी फादर्स डे
बच्चे मेरी ऊँगली थामे, धीरे -धीरे चलते थे,
फिर वो आगे दौड़ गये, मैं तन्हाँ पीछे छूट गया.
Fathers Day 2 Line Shayari
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.
मेरे बच्चो, मुझे दिल खोल के तुम खर्च करो,
मैं अकेला ही कमाने के लिए काफी हूँ.
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.
Happy Fathers Day Shayari
प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चो के संग बच्चे पापा,
करते हमारी पूरी हर इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा.
हैप्पी फादर्स डे
Fathers Day Thoughts in Hindi
पापा आप ने दिया मुझे ख़ुशियों का खज़ाना,
आज भी याद आता हैं मुझको,
बचपन में वो आपकी ऊँगली थामे रहना.
हैप्पी फादर्स डे – लव यू पापा
पिता अपनी ख़ुशी
अपने बच्चो की ख़ुशी में तलाशता हैं,
तो क्यों ना हम भी अपनी ख़ुशी
अपने पिता की ख़ुशी में तलाशे.
Happy Fathers Day 2023
वादे कई उधार लेकर
निकला था पिता घर से,
शाम तक हर किसी को
उसका हिस्सा लौटाना हैं.
पिता दिवस पर सुविचार
खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,
मिलती हैं कामयाबी उन को
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं.
आज भी मेरी फरमाइशें
कम नही होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखें कभी नम नहीं होती.
अगर मैं रास्ता भटक जाऊ, मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नही हैं दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.
Fathers Day SMS in Hindi
किसी शब्द में इतना
सामर्थ्य कहाँ जो “पिता“
को परिभाषित कर पाए.
मेरी प्रेरणा,
मेरा साहस,
मेरी ताकत,
मेरा विश्वास,
मेरी पहचान,
मेरी जान…!!!
सब कुछ आप ही तो है.
Love You Papa – Happy Fathers Day
Shayari on Fathers Day in Hindi
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार,
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
Happy Fathers Day
Fathers Day Shayari in Hindi
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं
मेरी ज़िंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी ज़िंदगी भी वार दूं!
फादर्स डे की शुभकामनाएं
चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!
Happy Fathers Day
Happy Fathers Day Shayari in Hindi
पिता सारी उम्र गवां देते है
बच्चों की खुशियां कमाने में,
बच्चें अक्सर वक़्त लगा देते है
प्यार के जज्बात को जताने में.
हैप्पी फादर्स डे
बच्चों को बड़े सपने देखने
का हुनर सिखाते है पिता,
जिंदगी एक संघर्ष है
चुनौतियों से लड़ना बताते है पिता।
Happy Fathers Day 2023
पिता के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
ज़िंदगी में पिता का होना बहुत ज़रूरी है
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
एक पुत्र को हमेशा से यही लगता है कि, उसके पिता उससे प्रेम नहीं करते है, लेकिन वास्तविकता में पिता अपने प्रेम को आम लाेगों के समक्ष दिखा नहीं पाते है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों और कर्तव्यों को बोझ इतना अधिक होता है कि उसे बेहतरीन तरीके से निभाने में एक पिता पूरी उम्र गुजार देते है। एक पुरूष प्रेम व्यक्त करने में हमेशा संकोच करता है। पिता के हृदय की भावना पुत्र तब समझता है जब वह स्वयं पिता बनता है। जिसके बाद उसे उसके पिता की जिम्मेदारियों का अहसास होता है।
जीवन में परस्थितियां कुछ भी हो लेकिन एक पुत्र को हमेशा अपना धर्म निभाना चाहिए। जिंदगी में वक़्त परीक्षा जरूर लेता है. पूरी दुनिया से लड़ लेना लेकिन पिता कुछ कहे तो चुपचाप सुन लेना। जीवन में कुछ ऐसा करने की सोचना कि आप पर आपके पिता को गर्व हो।
आशा करता हूँ यह लेख Happy Fathers Day Shayari Status Quotes Poem Message Wishes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –