हिंदी लोक

फेवीक्विक के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about faviquik in Hindi

फेवीक्विक के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about faviquik in Hindi

feviquick जिसे आमतौर पर हम सभी ने कभी ना कभी इस्तेमाल किया है. 5 रुपए में मिलने वाला feviquick एक Cyanobacteria chemical गोंद होती है. feviquick में मौजूद केमिकल हवा के संपर्क में आने पर रासायिक क्रिया कर गर्म होता है. चलिए लेख के जरिए हम feviquick के बारे में कुछ रोचक तथ्यों पर नजर डालते हैं.

फेवीक्विक के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about faviquik in Hindi

  • त्वचा पर से feviquick हटाने के लिए ऐसीटोन बहुत अच्छा काम करता है। एक रुई के गोले या Q-टिप को ऐसीटोन में भिगोयें और उसे हलके से सूखे हुए ग्लू पर मलें। कुछ सेकंड्स के लिए उसे ग्लू को नरम करने दें फिर एक रैग से पोंछें और दोहराएं। काम पूरा होने के बाद पानी से रिंस करें।
  • फेवीक्विक आंखों में चले जाने पर आंखों को बंद ना करें.
  • फेवीक्विक 5 रुपए से लेकर 500 रुपए की कीमत में मिलता है.
  • फेवीक्विक से पीवीसी, प्लास्टिक, लकड़ी की सामग्री को चिपकाया जा सकता है.
interesting-facts-about-faviquik-in-hindi
ग्राफिक डिजाइन : कमलेश वर्मा

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status