Newsधर्म

विजया एकादशी 2023 : महत्व, पूजा विधि और कथा | Vijaya Ekadashi Puja Vidhi Aur Mahatva In Hindi

 विजया एकादशी 2023 : महत्व, पूजा विधि और कथा | Vijaya Ekadashi Puja Vidhi Aur Mahatva In Hindi

महत्वपूर्ण जानकारी

  • विजया एकादशी 2023
  • गुरुवार, 16 फरवरी 2023
  • एकादशी तिथि प्रारंभ: 16 फरवरी 2023 पूर्वाह्न 05:32 बजे।
  • एकादशी तिथि समाप्त: 17 फरवरी 2023 पूर्वाह्न 02:49 बजे।

विजया एकादशी व्रत 2023 – इस लेख के जरिए हम आपकों  विजया एकादशी से संबंद्धित जानकारी दे रहें हैं – विजया एकादशी कब है? विजया एकादशी 2023 तारीख और महत्व के साथ-साथ अन्य कई धार्मिक जानकारी.

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है, परिवार की सुख समृद्धि की कामना के उद्देश्य से विष्णु भगवान का इस दिन पूजन किया जाता है, व्रत करने वाले उपासक इस दिन एकादशी व्रत की कथा सुनकर व्रत का पारण करते हैं. मालूम हो कि प्रतिवर्ष हर माह में 2 एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) होते है, जिसमे एक कृष्णा पक्ष का और दूसरा शुक्ल पक्ष का. एकादशी का व्रत यदि पूरी श्रद्धा, मन और भक्ति भाव के साथ किया जाये तो यह व्रत सभी सुखों को देने वाला है. चलिए अब हम पोस्ट के जरिए जानते है की,  विजया एकादशी व्रत 2023 (Vijaya Ekadashi Vrat 2023) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Vijaya Ekadashi Vrat 2023 | विजया एकादशी व्रत कब है?

आपकों बताते चलें कि, विजया एकादशी व्रत फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. साल 2023 में एकादशी तिथि दो दिन की पड़ रही है. जिसके चलते 2023 में विजया एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा. आपकों जानना जरूरी है कि, जो भी गृहस्थ जीवन में हैं, वह पहले दिन विजया एकादशी का व्रत करेंगे. अन्य शेष लोग यानी कि साधु, संत और सन्यासी आदि यह व्रत दूसरे दिन करेंगे. याद रहे कि, दोनों दिनों का पारण भिन्न-भिन्न रहेगा. वैसे यदि कोई विष्णु भक्त अगर दोनों दिन का विजया एकादशी व्रत रखना चाहता है तो यह थोड़ा ज्यादा कठिन होगा लेकिन उनकी श्रद्धा के अनुसार वह कर सकता है. बता दें कि, साल 2023 में विजया एकादशी का व्रत 16 और 17 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

विजया एकादशी व्रत 2023 तारीख16 फरवरी 2023, गुरुवार
17 फरवरी 2023, शुक्रवार
Vijaya Ekadashi Vrat 202316 February 2023, Thursday
17 February 2023, Friday

चलिए अब आगे बढ़ते हुए आपकों बता दें की 17 फ़रवरी 2023 के विजया एकादशी व्रत को गौण विजया एकादशी व्रत कहा जाता है. अब हम फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेतें हैं.

फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी

विजया एकादशी व्रत फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है. जिसके कारण हमें फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी होना बेहद ही जरूरी है.

फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ16 फरवरी 2023, गुरुवार
05:32 am
फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त17 फरवरी 2023, शुक्रवार
02:49 am

चलिए दोस्तों अब पोस्ट में आगे बढ़ते हुए हम  विजया एकादशी 2023 के दोनों दिनों के पारण का समय जान लेतें हैं.

विजया एकादशी 2023 पारण समय

जो लोग 16 फ़रवरी 2023, दिन गुरुवार को विजया एकादशी का व्रत प्रारंभ करेंगे उनका पारण का समय है – 17 फरवरी 2023, दिन शुक्रवार, प्रातः 08:01 am से 08:37 am तक.

और जिन लोगों ने 17 फरवरी 2023, दिन शुक्रवार को गौण या वैष्णव विजया एकादशी का व्रत किया है उनका पारण समय है – 18 फरवरी 2023, शनिवार, प्रातः 06:20 am से 08:37 am. पोस्ट में आगे चलते हुए अब हम विजया दशमी के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ग्रहण करेंगे.

vijaya-ekadashi-puja-vidhi-aur-mahatva-in-hindi
Vijaya Ekadashi

Importance of Vijaya Ekadashi Vrat | विजया एकादशी व्रत का महत्व

  • पूरे वर्ष में आने वाली 24 एकादशी व्रत का अपना भिन्न-भिन्न और विशेष महत्व होता है.
  • दोस्तों जैसा कि विजया एकादशी व्रत के नाम से स्पष्ट है की इस व्रत को करने से जीवनभर विजय की प्राप्ति होती.
  • जीवन में आपने वाली समस्त परेशानियों से विजय दिलाती है यह विजया एकादशी व्रत.
  • भगवान श्री विष्णु की उपासना के लिए विष्णु की कृपा प्राप्त के लिए विजया एकादशी का व्रत बेहद ही पावन व्रत है.
  • इस व्रत को भक्तिपूर्वक करने से और श्री विष्णु की आराधना करने से समस्त बिघ्न और बाधाओं से मुक्ति मिलती है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलती है.
  • इस दिन निर्धनों को दान देने का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
  • विजया एकादशी व्रत के दौरान श्री विष्णु की आराधना अवस्य करें. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

विजया एकादशी से समबन्धित कुछ और जानकारी

दोस्तों व्रत वाले दिन अलसुबह पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने के बाद विजया एकादशी व्रत का संकल्प लेना चाहिए. श्री विष्णु की नियमानुसार पूजा अर्चना करनी चाहिए. गरीबों का वस्त्र दान देना चाहिए. श्री विष्णु की आराधना के लिए मन्त्रों और स्तोत्रों का पाठ करना चाहिए.

विजया एकादशी का व्रत कब किया जाता है?

फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत किया जाता है.

विजया एकादशी व्रत की क्या महिमा है?

यह व्रत आपके लक्ष्य के मार्ग में आने वाली बाधाओं पर विजय प्रदान करता है. इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त करता है. जीवन में सफलता प्राप्त होती है.

एकादशी 2023 में कब की है – Ekadashi Kab Ki Hai 2023 List

इसे भी देखें :

फरवरी में विजया एकादशी कब है?

16 फरवरी 2023- विजया एकादशी

1 साल में कितने एकादशी होते हैं?

एक वर्ष में 24 एकादशी होती है। एक माह में दो एकादशी व्रत किए जाते हैं।

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status