Uttar PradeshNews

UP FIR Status: यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें, Uttar Pradesh E-Fir Online

उत्तर प्रदेश एफ आई आर स्टेटस क्या है | Uttar Pradesh FIR Status Online | यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक | Uttar Pradesh E-Fir Online

उत्तर प्रदेश के रहवासी मित्रों हम आपकों UP FIR Status के बारे में बताने जा रहे हैं। लेख के माध्यम से हम आपकों यूपी एफ आई आर का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं इस बारें बता रहे हैं। तकनीकी युग में आप घर बैठे ही यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप एफआईआर कर सकते हैं। योजना का उद्देश्य लोगों को एफआईआर के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली अभद्रता से निजात दिलाना है। इतना ही नहीं आवेदक अपने स्टेटस की स्थिति भी ऑनलाइन चेक सकता है। लोगों को योजना का उपयोग कर पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन आपकों एफ आई आर नंबर मिल सकेगा। जिसका उपयोग कर हम FIR की स्थिति को जान सकते हैं। लेख के माध्यम से हम इसी के बारे में आपको बता रहे हैं।

उत्तर प्रदेश एफ आई आर स्टेटस क्या है ?

यूपी सरकार ने यूपी ई-एफआईआर ऑनलाइन या यूपी ऑनलाइन एफआईआर शुरूआत की है। योजना का उद्देश्य लोगों को पुलिस स्टेशन चक्कर लगाने से निजात दिलाना है। एफआईआर दर्ज करने के लिए आपको यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले आपकों  यूपी ई-एफआईआर या यूपी ऑनलाइन एफआईआर पर जाना होगा। योजना का उद्देश्य यूपी पुलिस को अपराध से लड़ने में मदद दिलाना हैं।

Uttar Pradesh FIR Status Online

यूपी  सरकार द्वारा डायल एफआईआर प्रोजेक्ट बीते 6-7 माह से दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चलाया जा रहा है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसलिए ई-एफआईआर योजना शुरू की गई है। यूपी में क्राइम रेट काफी ज्यादा है। यूपी में लोगों को पुलिस में शिकायत करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। Uttar Pradesh FIR Status Online के शुरु होने के बाद से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। घरेलु हिंसा या क्राईम के लिए ऑनलाइन UP FIR Status देखने में सहायता करेगा।

यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन करने का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश में पुलिस स्टेशन के बाहर प्रतिदिन लोगों की लाइन लगी रहती है। इनमें ऐसे लोग शामिल है जो किसी ना किसी प्रकार की हिंसा या अपराध से पीड़ित होते है। 70 प्रतिशत ऐसे लोगों में महिलाएं शामिल होती है। जो पारिवारिक हिंसा का शिकार रहती है। ऐसे लोगों की मदद के लिए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार ने Uttar Pradesh FIR Status Online का शुभारंभ किया है। ऑनलाइन शिकायत के जरिए लोंगों के समय की  बचत भी होती है। एफआईआर ऑनलाइन दर्ज करवाने के बाद आप स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं।

यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का तरीका 

मित्रों हम लेख के जरिए आपकों ऑनलाइन  FIR स्टेटस चेक करने का तरीका बता रहे हैं। किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज करने के बाद, यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाकर आप एफआईआर को ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। लेख के जरिए हम आपको निम्नलिखित स्टेप  बता रहे हैं जिसे आप बिल्कुल ध्यान से फॉलों करें।

  • शुरुआत में आपकों यूपी पुलिस सिटीजन पोर्टल पर जाकर विजिट करना होगा।

uttar-pradesh-e-fir-online

  • जिसके बाद लिंक पर क्लिक करते ही आपके समक्ष होमपेज खुलेगा।
  • आपके सामने लॉगइन आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • लॉगिन आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
  • कैप्चा कोड डालने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने स्क्रीन पर  सिटीजन डेश बोर्ड का पेज खुलेगा।

uttar-pradesh-e-fir-online

  • जिसके बाद आप  f.i.r. के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • F.i.r. को सेलेक्ट करने के बाद एकफोर्म खुलेगा।
  • जिसमें आपकों एफआईआर नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और साल पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • स्क्रीन पर दर्ज की गई एफआईआर की सारी डिटेल दिखाई देगी।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status