NewsUjjain

उज्जैन में सबसे पहले भगवान महाकाल को बंधेगी राखी, भद्रा का साया नहीं

उज्जैन में सबसे पहले भगवान महाकाल को बंधेगी राखी, भद्रा का साया नहीं । Ujjain News: Rakhi will be tied to Lord Mahakal first in Ujjain

Ujjain News: भाई-बहन के प्रेम का पर्व 22 अगस्त 2021, रविवार को मनाया जाएगा. इस बार इस पर्व पर भद्रा का साया नहीं है. ऐसे में दिनभर शुभ शुभ मुहूर्त राखी बांध सकेंगे. हिंदू परंपरानुसार सबसे पहले भगवान महाकाल को बंधेगी राखी. भगवान बड़े गणेश की कलाई पर भी ५१ फीट की राखी बंधेगी. भगवान महाकाल के आंगन में श्रावणी पूर्णिमा पर रविवार को सबसे पहले राखी मनाई जाएगी.

अल सुबह करीब 3 बजे भस्मआरती होगी और सुबह 7.30 बजे पुजारी भगवान महाकाल को राखी बांधकर लड्डुओं का महाभोग लगाएंगे. स्थानीय लोकमान्यता में महाकाल उज्जैन के राजा हैं. इसलिए हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाए जाते हैं.

श्रावणी पूर्णिमा पर रविवार को रक्षा बंधन का त्योहार भी यहीं से शुरू होगा. भस्माआरती करने वाले पं. संजय पुजारी परिवार की ओर से भगवान को लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा. श्रावणी पूर्णिमा पर श्रावण मास का समापन होता है. श्रावण में पूरे माह उपवास करने वाले भक्त इस दिन लड्डू प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही पारणा (उपवास खोलते) करते है.

बड़े गणेश का राखी
महाकाल मंदिर के पास स्थित भगवान बड़े गणेश की कलाई पर ५१ फीट की राखी बांधी जाएगी. भगवान को पुजारी परिवार की ओर से नाग राखी बंधेगी. देश और विदेश से भक्तों द्वारा भेजी जाने वाली राखी बंधेगी.

श्रावणी उपाकर्म
श्रावणी पूर्णिमा पर रविवार को शिप्रा किनारे स्थित सिद्धवट पर श्रावणी उपाकर्म होगा. अभा ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रात: 8 बजे आचार्य द्वारकेश व्यास के निर्देशन श्रावणी उपाकर्म होगा.

पर्व पर शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, रक्षाबंधन पर भद्रा का दोष नहीं है, इसलिए सुबह से रात तक राखी बांध सकेंगे.

सुबह 7.30 से 9.00 बजे तक चंचल नसुबह 9.00 से 10.30 बजे तक लाभ

सुबह 10.30 से 12 बजे तक अमृत

11 से दोपहर 12.30 बजे तक शुभ अभिजीत

दोपहर 1.30 से दोपहर 3.00 बजे तक शुभ

शाम 6.50 बजे प्रदोष काल में शुभ मुहूर्त रहेगा

शाम 7.00 से 8.30 बजे तक शुभ

रात 8.30 से 10 बजे तक अमृत का चौघडिय़ा रहेगा

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status