UBON ने लॉन्च किया नया BASS BOY ब्लूटूथ स्पीकर । ubon bass boy portable wireless speaker launched under 3000
संगीत प्रेमियों के लिए भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी UBON ने एक नया वायरलेस स्पीकर BASS BOY लॉन्च किया है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए है जोकि आपकी डेली जरूरत को पूरा भी करते हैं। UBON BASS BOY स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है.
खास बात यह है कि, स्पीकर पर कंपनी 6 माह के लंबे समय की वारंटी दे रही है. इसकी बिक्री सभी ई-कॉमर्स साइट और ऑफ लाइन स्टोर्स पर होगी. आइये पोस्ट के जरिए जानते हैं इस कीमत में आपको कौन-कौन से यूनिक फीचर्स मिलेंगे.
UBON Bass Boy स्पीकर का डिजाइन सिलेंडर के शेप में बनाया गया है, जो किसी भी जगह पर आसानी से रखा जा सकता है. यह डिजाइन इसलिए सेट किया है ताकि आपको 360 डिग्री साउंड मिल सके. स्पीकर में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉल का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में में USB पोर्ट और माइक्रो TF/SD कार्ड का सपोर्ट दिया है, माइक्रो एसडी कार्ड में आप अपने पसंदीदा गीतों को कम्युटर की सहायता से अपलोड कर इसमें गीतों का मज़ा ले सकते है, यह फीचर काफी मजेदार रहेगा, उन लोगों के लिए जो म्यूजिक को भगवान मानते है.
इसके अलावा इस स्पीकर के साथ FM रेडियो का भी विकल्प मिलेगा, इस लॉकडाउन में आप रेडियो का भी मज़ा ले सकते हैं. स्पीकर को आप अपने iPhone, एंड्रॉयड फोन और लैपटॉप से कनेक्ट करने का विकल्प दिया गया है. इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने सात घंटे के बैकअप का दावा किया है.
इस स्पीकर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते हैं. इसके अलावा इस स्पीकर से आप एक छोटी पार्टी भी कर सकते हैं. स्पीकर के जरिये आप एक छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीटिंग भी कर सकते हैं. कंपनी के अफसरों का दावा है कि यह स्पीकर श्रेष्ट ऑडियो देने में मदद करता है और आपकी पार्टी को बेहद ही यादगार बनाएगा.
इसे भी पढ़े :