Newsहिंदी लोक

जी न्यूज़ के प्रमुख एंकर | Top 10 News Anchor List Of Zee News Channel in Hindi

List of Main News Anchor of Zee News Media Network With Name and Small Bio (पुरुष और महिला समाचार प्रस्तुतकर्ता दोनों शामिल हैं) | Zee News Anchor List Hindi

जी न्यूज़ भारत और अन्य देशों में एक चलित एक प्रतिष्ठित न्यूज़ संस्थान हैं. यह चैनल करीब 2 दशक से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहा हैं. इसकी स्थापना 27 August 1999 को की गई थी. जी न्यूज़ में हजारों पत्रकार कार्यरत हैं. उक्त मीडिया कर्मचारी देश की जनता को प्रतिदिन जरुरी खबरों और जानकारियों से रूबरू करवाते हैं.

जी न्यूज़ के 10 प्रमुख एंकर (List Of Zee News Anchors)

इस मीडिया संस्थान में हजारों कर्मचारी प्रतिदिन अपनी सेवाएं देते हैं लेकिन हम लेख के जरिए 10 फेमस न्यूज़ पर्सनालिटी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी सूची कुछ प्रकार हैं:

1. सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
सुधीर चौधरी

सुधीर चौधरी जी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ और न्यूज़ एंकर हैं. चैनल पर इनका पाॅपुलर न्यूज़ शो डीएनए आता है. सुधीर चौधरी इस चैनल की एक पहचान की तरह हैं जो लम्बे समय से इस संस्थान को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

2. अदिति त्यागी (Aditi Tyagi)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
अदिती त्यागी

अदिति त्यागी जी न्यूज़ की अहम पत्रकारों में से एक है, यह न्यूज़ प्रेजेंटर हैं जो इस चैनल पर associate editor के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने 2006 में पत्रकारिता की शुरुआत की थी. जिसके बाद वह आजतक और जी न्यूज़ जैसे बड़े न्यूज़ स्थास्थान के साथ काम कर चुकी हैं.

3. मीमांसा मलिक (Mimansa Malik)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
मीमांसा मलिक

मीमांसा मलिक न्यूज़ इंडस्ट्री की दिग्गज पत्रकारों में से एक हैं. वह 2 दशक से भी ज्यादा समय से इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं. उनके अपने टैलेंट के आधार पर कई अवार्ड्स भी हासिल किये हैं. ग्लेमर इंडस्ट्री में उनकी पहचान पोपुलर हिंदी टेलीविज़न एक्ट्रेस मेघना मलिक की बहन के तौर पर भी हैं.

4. अमन चोपड़ा (Aman Chopra)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
अमन चौपड़ा

अमन चोपड़ा zee न्यूज़ चैनल के पत्रकार और न्यूज़ एंकर हैं. वह इस चैनल पर पोपुलर न्यूज़ डिबेट शो ‘Taal Thok Ke’ और ‘देशहित’ होस्ट करते हैं.

5. शीरीं शेरी (Sheerin Sherry)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
शीरीं शेरी

शीरीं शेरी एक न्यूज़ एंकर और पत्रकार हैं. वह 2018 से जी न्यूज़ से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रही हैं.

7. सचिन अरोड़ा (Sachin Arora)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
सचिन अरोड़ा

सचिन अरोड़ा केवल जी न्यूज़ के नहीं बल्कि देश के युवा और तेजस्वी पत्रकारों में से एक हैं. लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कई स्पोर्ट्स और टीवी डिबेट शो होस्ट कर चुके हैं.

8. पयोधि शशि (Pyodhi Shashi)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
पयोधि शर्मा

पयोधि शशि शर्मा जी न्यूज़ की युवा पत्रकारों में से एक हैं काफी कम समय में उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई हैं. उनके द्वारा होस्ट किये गए डेली न्यूज़ बुलेटिन काफी पसंद किये जाते हैं.

9. अदिति अवस्थी (Aditi Avasthi)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
अदिति अवस्थी

अदिति अवस्थी News Presenter हैं. 5 सालों से भी लंबे समय से जी न्यूज़ से जुडी हैं. अदिति डेली न्यूज़ बुलेटिन होस्ट करती हैं. और इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स पर अच्छी पकड़ रखती हैं.

10. राहुल सिन्हा (Rahul Sinha)

top-10-news-anchor-list-of-zee-news-channel-in-hindi
राहुल सिन्हा

राहुल सिन्हा लम्बे समय से इस न्यूज़ चैनल पर काम कर रहे हैं. चुनिन्दा पत्रकरों में से एक हैं जो ग्राउंड जीरो और कैमरे के सामने दोनों पर पत्रकारिता करते हैं. दमदार आवाज़ कई कई मीडिया रिपोर्ट में भी काफी पसंद की जाती हैं.

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status