- युवकों ने बुधवार रात को भोपाल के जवाहर मार्ग चौक में स्थित घर में की थी आगजनी
- भोपाल पुलिस पहुंची नागदा, सांम्प्रादियक विवाद उत्पन्न करने का था मकसद
नागदा। राजधानी भोपाल में बीते बुधवार रात को जवाहर चौक क्षेत्र में रहने वाले एक मीडियाकर्मी के घर में घुसकर बदमाश पोर्च में खड़ी कार, बाइक और दो स्कूटर में आग लगा दी। मौके से पेट्रोल की खाली कुप्पी बरामद की गई है। पिछले दिनों इसी इलाके में रहने वाले गृह मंत्री के पीए वीरेंद्र पांडे की कार सहित आधा चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। मामले में नागदा के तीन युवकों को भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल पुलिस का एक दल सुबह नागदा पहुंचा, यहां पर मंडी थाने पुलिस की मदद से भोपाल ने तीन युवकों को तलाशा और गिरफ्तार कर शाम 4 बजे भोपाल के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी अलफाज पिता दिलशेर निवासी जबरन कॉलोनी, उसके साथी समीर पिता रईस बैग निवासी जबरन कॉलोनी व संतोष पिता भेरुलाल चौहान निवासी कृषि उपज मंडी के पीछे को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद नागदा पुलिस भी सर्तक हो गई और तीनों आराेपियों को रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
क्या है मामला
भोपाल पुलिस के मुताबिक बुधवार यानी 6 जनवरी की रात 1:30 बजे भोपाल के टीटी नगर के जवाहर मार्ग क्षेत्र में एक मीडिया कर्मी के घर में रखे वाहनों में नागदा से पंहुचे युवकों ने आग लगा थी। जिससे परिसर में खड़ी दो बाईक व एक कार पूरी तरह जलगए थे।
आरोपी नागदा से एक कार एमपी 04 सीजेड 4525 से गए थे। यह वाहन आशिक शाह निवासी जबरन कॉलोनी के नाम से पंजीकृत है। मुख्य आरोपी अलफाज ने आशिक से यह वाहन किराए से ले गया था। अलफाज ने कहा था कि उसे प्रासपोर्ट बनावाने भोपाल जाना है। कार में इन के साथ एक अन्य युवक सलमान पिता कय्यूम निवासी राजीव कॉलोनी भी था। सलमान चालक था, इस कारण पुलिस ने उसे आरोपी नहीं बनाया।
इनका कहना
भोपाल में एक आगजनी की घटना हुई थी। जिसके आरोपी की तलाश में भोपाल पुलिस नागदा आई थी। पुलिस तीन युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
श्यामचंद्र शर्मा, प्रभारी, नागदा
Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।
- दिल्ली में आंदोलनरत लाखों किसानों के समर्थन में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
- ग्रेसिम उद्योग ने बिना अनुमति बिरलाग्राम में खड़ी कि बहुमंजिला कॉलोनियां
- आरएसएस के समपर्ण अभियान को मिल रहा सहयोग