Nagda

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 4 लाख 21 हजार रुपए का सहयोग

Nagda News. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर समिित द्वारा प्रतिदिन शहर में बैठके आयोजित कर हिंदू समाज में अलख जगाया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को होटल रुद्वास में जिला सामाजिक सद्वभवना बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक में मुख्य अतिथि अयोध्याधाम आश्रम नायन डेम के महंत नारायण दास महाराज थे। इस मौके पर महंत ने कहा कि बहुत लंबे संघर्ष, व जन्म जन्मान्तर के बाद यह प्रभु की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण का शुभअवसर आया है। बैठक में मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित ने कहा कि राम मंदिर बनाकर कोई उत्सव करना मात्र लक्ष्य नही है, अपितु मन्दिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण करना है।

support-of-rs-4-lakh-21-thousand-for-construction-of-ram-temple-in-ayodhya
अतिथि को चेंक सौंपते हुए ट्रांसप्रोर्टर त्रिवेदी।

इसलिए राष्ट्र के प्रत्येक उस व्यकि तक जाना है जो इस धरती को माँ मानने में सौभाग्य समझता है। राम किसी एक धर्म या जाति विशेष के नही, अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष के आदर्श है। और यही भाव “सबके राम, सबमे राम” को जन जन तक पहुचाने के लिए निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ 15 जनवरी से होना है।

शहरवासियों ने दी मंदिर निर्माण में राशि

राम मंदिर निर्माण काे लेकर समिति द्वारा शहर से निधि समर्पण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इस समर्पण अभियान की घोषणा आरएसएस के जिला संघचालक ताराचंद तंवर द्वारा की गई।

Nagda News : सरकार शीघ्र प्रधानमंत्री आवास की राशि उपलबध कराए: विधायक गुर्जर

इस मौके पर ट्रांसप्रोर्ट संचालक गुलजारीलाल त्रिवेदी, घनश्याम अग्रवाल, व्यापारी श्याम पोरवाल व पूर्व मेडिकल ऑफिर्सर  डॉ. अनिल दुबे द्वारा 1-1 लाख रु की राशि दी गई। रेत व्यापारी चैनसिंह गुर्जर द्वारा 21 हजार रु निधि समर्पित की गई।

Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status