सनी लियोन का असली नाम क्या है? Sunny Leone Ka Asli Naam Kya Hai
सनी लियोन के पति का नाम डेनियल वेबर है, इन्होने 2018 में एक बच्ची को गोद लिया एवं सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं

सनी लियोन का असली नाम क्या है? Sunny Leone Ka Asli Naam Kya Hai
मशहूर अभिनेत्री सनी लियाेन के नाम से शायद ही कोई अंजान होगा। दोस्तों यदि आप सनी लियोन के नाम से परिचित हैं, तो शायद आप उनका वास्तविक नाम भी जानते होंगे। हम में से शायद ही कुछ लोगों को पता होगा की उनका असल नाम कुछ और ही हैं। तो आइये इस रोचक विषय से पर्दा उठाते हुए जानते हैं कि सनी लियोन का असली नाम क्या है?
सनी लियोन का असली नाम क्या है? Sunny Leone Ka Asli Naam Kya Hai
सनी लियोन का असली नाम करेनजीत कौर वोहरा हैं। लियाेन का जन्म 13 मई 1981 को सर्निया, ओंटारियो, कनाडा में हुआ था। सनी लियोन ने अपने करीयर की शुरुआत भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतिभागी बन कर की थी। जिसके बाद उन्होंने ‘जिस्म 2’ फिल्म में कार्य किया। लेकिन इस भारतीय फिल्म को कम लोकप्रियता मिली। निर्देशक सनी लियोन के पुराने इतिहास को देखते हुए उन्हें फिल्मो में लेने से मना कर रहे थे। कठोर परिश्रम और अपनी योग्यता के कारण उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और आज काफी प्रसिद्ध है। एक्टिंग के अलावा सनी कई हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं।
सनी लियोन के पति का नाम डेनियल वेबर है, इन्होने 2018 में एक बच्ची को गोद लिया एवं सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं आज इनके कुल 3 बच्चे है। सनी को घुड़सवारी करना, पैराशूटिंग करना, अमूर्त पेंटिंग करना काफी पसंद है।
इसे भी पढ़े :
- छिपकली का मिलन देखना | Chipkali Ka Milan Dekhna
- सपने में सांप का सम्भोग करते हुए देखना इसका अर्थ क्या हैं ?
- क्या व्रत में पनीर खा सकते हैं? Kya Vrat Me Paneer Kha Sakte He
