हिंदी लोकNews

संस्कृत में लड़कियों के नाम अर्थ सहित | Baby Girl Names In Sanskrit

संस्कृत भाषा में लड़कियों के 51 चयनित नाम वो भी अर्थ सहित । Baby Girl Names In Sanskrit with Meaning

भारत विविधताओं को एकता में समेटने वाला देश है. यहाँ हर क्षेत्र की अपनी एक विशेषता होती है. वैसे ही हिन्दू समाज में लड़के व लड़कियों के नाम भी किसी विशेष अर्थ के आधार पर रखे जाते है. वर्तमान आधुनिक परिदृश्य में जहाँ लोग अपने बच्चों के नाम सोनू, माेनू, चिंकू रखते है वहीँ कुछ परिवार ऐसे भी है जो किसी विशेष अर्थ से जुड़े नाम को रखना ही पसंद करते है.

selected-names-of-hindu-baby-girls-in-sanskrit-with-meanings

सनातन परिवारों में लोग भगवान के नाम पर, प्रकृति से जुड़े नाम व संस्कृत भाषा में किसी विशेष अर्थ के साथ नाम को इन्टरनेट पर खूब सर्च करते है. आज हम इस लेख में हिन्दू लड़कियों के नाम संस्कृत में अर्थ सहित बताने जा रहे है.

selected-names-of-hindu-baby-girls-in-sanskrit-with-meanings

हिन्दू परिवारों में लड़कियों को देवी का स्वरूप माना जाता है. मुख्यतः लोग देवी देवताओं से जुड़े नाम अपने बच्चों के लिए पसंद करते है वैसे ही आजकल फ़िल्मी सितारे भी अपने बच्चों का नाम किसी विशेष अर्थ के साथ ही रखते है. उदाहरण के तौर पर हाल ही में विराट कोहली व अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम “वामीका” रखा है. जिसका अर्थ होता है “माता दुर्गा”.

selected-names-of-hindu-baby-girls-in-sanskrit-with-meanings

संस्कृत में लड़कियों के नाम अर्थ सहित | Baby Girl Names In Sanskrit

संस्कृत में लड़कियों के नामअर्थ
विपाशाएक नदी, असीमित
वैदेहीदेवी
उमाशक्ति, माता पार्वती का दूसरा नाम
तृषाप्यास
उर्वशीपरी, अप्सरा
वामीकामाँ दुर्गा
वेदिनीजानकर, संवेदनशील
वेदिकाभारत की एक नदी, चेतना
वेधापवित्र
वसुमतीअप्रतिम वैभव की अप्सरा
वारुणयापानी की भगवान
हेमाक्षीसुनहरी आँखे
हीयाह्रदय
हस्विकाखुश
स्वरास्वरों की देवी
श्रावणीसावन
शाम्भवीदेवी पार्वती का दूसरा नाम
रिद्धिवृद्धि, समृद्धि
मैथिलिदेवी
इरामाँ सरस्वती
हर्षदाखुशियाँ लाने वाली
गार्गीविद्वान
दक्षाधरती
आद्याशुरुआत
अनयाशालिन
ऐशानीदेवी दुर्गा
आद्रिकाअप्सरा
हारुणीएक हिरण
हंसध्वानीहंस की गायन ध्वनि
अभितिदेवी पार्वती, निडर
ज्ञानवीजानकार
अधितीदेवताओं की माँ
आदर्शिनीआदर्शवादी
असीरासंक्षिप्त
हृतिप्रेम
हृत्विकाप्यार की ख़ुशी
हितार्तीअच्छी सोच
बींधयाज्ञान
भास्करीसूरज
भाग्यावीभाग्यशाली
बवान्याएकाग्रता
आत्मियाआध्यात्मिक
आशिमुस्कान
बाहुल्याप्रचुर
आव्युकताअकथनीय
अविशीपृथ्वी
अतिक्षाअधिक इच्छा
योषायुवा महिला
शीचीचमक
शाश्वतीअनंत
शैलजाशिव की पत्नी

 

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status