रंग पंचमी 2022 हिंदी मेसेज शुभकामनाये शायरी ( Rang Panchami 2023 SMS, Shayari In Hindi)
साल 2023 में रंग पंचमी का त्यौहार 12 मार्च 2023, दिन रविवार को मनाई जाएगी. रंगपंचमी (Rang Panchami 2023) Holika Dahan के साथ ही शुरू हुए Holi 2023 के त्योहार का अंतिम पढ़ाव 12 मार्च 2022, रविवार को Rang Pachami मनाई जाएगी. रंग पंचमी का त्योहार मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा उल्लास के साथ मनाया जाता है. हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में तो इस त्योहार को भारी जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन इंदौर ऐतिहासिक गेर का आयोजन किया जाता है. इस गेर को अब यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने की कवायदें की जा रही हैं.
रंगपंचमी 2023 में कब मनाई जाएगी ? (Rang Panchami 2023 Date)
रंगपंचमी फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी को मनाया जाता हैं. हिंदू धर्म की पाैराणिक मान्यताओं के अनुसार लोग होली के पांच दिनों के बाद इसे मनाते हैं. इसे रंगपंचमी कहा जाता हैं. रंगपंचमी देश के कुछ हिस्सों में ही मनाई जाती हैं.यह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार फरवरी-मार्च में आती हैं. इन दिनों से मौसम में गर्मी का आलम छाने लगता हैं.
साल 2023 में रंग पंचमी का त्यौहार 12 मार्च 2023, दिन रविवार को मनाई जाएगी. रंगपंचमी (Rang Panchami 2023)
रंग पंचमी की शुभकामनाये शायरी (Rang Panchami SMS Shayari In Hindi)
बस इतना ही कहा था तेरे साथ होली खेलने को बेक़रार हूँ कमबख्त वो इतना सेंटी हो गई कि टेंकर में भर रंग, मुझे फव्वारे सा उड़ा गई
डर जाती थी मैं रंगों के गोले देख छिप जाती थी मैं रंगों को खेलते देख आज याद आती हैं मुझे मेरे अपनों की जब सुनी रह जाती हैं मेरी होली
अपनों के प्रेम में सराबोर हैं मन सदा बना रहे यह प्रेम बस यही हैं अभिनन्दन हैप्पी रंगपंचमी
रंग पंचमी की शुभकामना संदेश
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी रंगों की ये बरसात याद रहेगी आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी… रंगपंचमी मुबारक
ऐसे मनाना होली का त्योहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार ये है मौका अपनों को गले लगाने का तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
रंगों का त्योहार आया है, हजारों खुशिया लाया है कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिए शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है
रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला हर्ष का हरा, लावण्य की लाली, प्रेम के जल में हमने मिला ली, उस रंग से मैं खुद को रंग दूं इसको रंग दूं उसको रंग दूं आपको रंगपंचमी की मंगलकामनाएं
लाल रंग सूरज से नीला रंग आसमान से हरा रंग हरियाली से गुलाबी रंग गुलाब से तमाम खुशियां मिलें आपको ये दुआ करते हैं हम दिल से चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको रंगपंचमी का त्योहार
खा के गुजिया, पी के भंग, लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, खेलें होली हम तेरे संग. रंगपंचमी मुबारक
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणें,खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको रंगपंचमी का त्योहार
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार. हैप्पी रंगपंचमी…
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी , प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी , ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
होली के इस पर्व पर लगे रंग हर गाल राष्ट्र रंग सब में रमे हर घर हो खुशहाल
रास रचाए गोकुल में कन्हैया होली में बन जाए रंग रसिया सजाएं रंगों का साज हर एक द्वारे आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें रंगपंचमी की मंगल शुभकामनाएं