धर्म

रमजान मुबारक शायरी | Ramadan Mubarak Shayari

Ramzan Sharif Ki New Shayari, Mahe Ramzan shayari Hindi, Ramzan Shayari Images, Ramzan Ki Shero Shayari,Ramadan Shayari in Hindi, Ramzan Shayari for Facebook and Whatsapp, Ramzan Shayari in Hindi रमजान मुबारक शेरो शायरी आदि.

Ramadan Mubarak Shayari ( Ramzan Mubarak Shayari ) – रमजान का महीना मुसलमानों के लिए एक बेहद ही पाक और पवित्र माह होता है। इस्लाम में इस माह का विशेष महत्व होता है. इस महीने को नेकियों का महीना भी कहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए पोस्ट के जरिए लेकर आएं हैं रमजान माह से जुड़े बेहतरीन शायरियों का संग्रह जिसे आप रमजान ( Ramzan ) के पाक महीने में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार और अपने चाहने वालों को मुबारकबाद जरूर भेजे.

पैगम्बर मोहब्बत ने बताया है कि “रमजान के महीने में जन्नत का द्वार खुल जाता हैं और जहन्नुम का द्वार बंद हो जाता है. शैतानों को जंजीर में बाँध दिया जाता है.” इस पोस्ट में आपको ईद मुबारक शायरी, रमजान मुबारक शायरी, Ramadan Shayari, Ramadan Mubaarak Shayari, Ramzan Mubarak Shayari, Ramzan Status in Hindi, Ramzan messages in Hindi, Ramzan Shero Shayari आदि दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

रमजान शायरी | Ramzan Shayari in Hindi

ख़ुदा आप पर अपनी रहमते बरसाएं,
और आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं.
रमजान मुबारक शायरी

ramadan-mubarak-shayari
रमजान मुबारक शायरी | Ramadan Mubarak Shayari


Ramadan Shayari

दुनिया जिस भूख प्यास से डरती है,
इस्लाम ने इसको इबादत बना दिया.
Ramadan Mubarak Shayari


रमजान के महीने में सबकी खुशियाँ पूरी हो,
सबको मिले ढ़ेरों खुशियाँ, कोई ख्वाहिश न अधूरी हो.
रमजान मुबारक

रमजान का चाँद दिखा रोजे की दुआ मांगी,
रौशन सितारा दिखा आप की खैरियत की दुआ मांगी.
आप सभी को रमजान मुबारक हो

हमारी तरह कोई दिल से चाहे तो बताना,
हमारी तरह हर लम्हा कोई फ़िक्र करे तो बताना,
रमजान मुबारक तो हर कोई कहेगा आपको
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना.

रमज़ान मुबारक शायरी | Ramadan Mubarak Shayari

Ramzan Sharif Ki New Shayari, Mahe Ramzan shayari Hindi, Ramzan Shayari Images, Ramzan Ki Shero Shayari,Ramadan Shayari in Hindi, Ramzan Shayari for Facebook and Whatsapp, Ramzan Shayari in Hindi रमजान मुबारक शेरो शायरी आदि.

फूलों और कलियों को बहार मुबारक,
परिंदों को ऊँची उड़ान मुबारक,
आशिकों को उनका प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से रमजान मुबारक.

माहे रमजान वक्त से पहले नहीं आता मगर,
घर की हालत देख बच्चों ने रोजा रख लिया.
निदा फ़ाजली

नहीं मैं मोहताज किसी का एक तेरे सिवा या रब,
मेरे सजदे क़ुबूल करले मेरी साँस टूटने से पहले.
आमीन

रोज़े की इबादत में मैंने उनकी खुशियाँ मांगी है,
ऐ हवा उनको ये पैगाम कहना,
मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना .

कर इबादत ए दिल कि रमजान का महीना आया है,
बनके बरकत सारे जहाँ पे छाया है,
तू बन तो सही धागे मन्नत के,
सुनेगा वो जो बैठा है जन्नत में,
कर दुआ कि फैले सारे आलम में भाईचारा,
थामेगा तुझे वो सबको देता है सहारा,
रख रोजे रोज और का खुदा को याद,
क्यों करना है जिक्र वो तुझे भी करेगा साद.
– देव कुमार

रमज़ान मुबारक शायरी हिंदी | Ramzan Mubarak Shayari Hindi

रमजान का पाक महीना जब आता है,
खुदा अपना नूर इस धरती पर बरसाता हैं.

रमजान आया है, रमजान आया है,
रहमतों का बरकतों का महीना आया है,
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो,
पूरे एक साल में ये पाक महीना आया है.

रहमतों, नेकियों, इबादत का महीना है,
ख़ुदा के सजदे में सिर को झुकाना है.
रमज़ान मुबारक हो

रमजान मुबारक स्टेटस | Ramadan Mubarak Status

रमज़ान वो महीना है जिस में
अल्लाह की बेशुमार रहमत बरसती हैं.
Ramadan Mubarak

रोज़े की इबादत में ये दुआ मांगी,
आपके लिए खुदा की रहमत मांगी.

मेरी ख्वाहिशें पूरी हो गई,
लगता है रमजान में उसने दुआ मांगी हैं.

सच कहूँ तो बहुत याद आएगा,
अलविदा अलविदा माहे रमज़ान

इस्लाम जैसा कोई मज़हब नहीं,
नमाज़ जैसी कोई इबादत नहीं,
रमज़ान जैसा कोई महीना नहीं.

जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
मुबारक हो आपको माहे रमजान.

Ramadan Shayari in Urdu

बेजुबानों को वो जुबान देता है,
पढ़ने को फिर वो कुरान देता है,
बख्शने पे आये जब गुनाहों को
तोहफे में गुनाहगारों को रमजान देता है.
Ramadan Mubarak Ho

रमज़ान का चाँद दिखा,
रोज़े की दुआ माँगी,
रोशन सितारा दिखा
आप की खैरियत की दुआ माँगी.

आप हमारे दिल में रहते हैं,
इसलिए सबसे पहले हम आपको
“Ramadan Mubarak” कहते हैं.

चाँद की पहली दस्तक पर,
चाँद मुबारक कहते है,
सब से पहले हम आप को
रमज़ान मुबारक कहते हैं.
Happy Ramzan

चाँद से रौशन हो रमज़ान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा,
हर नमाज़ हो क़ुबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारा.
हैप्पी रमज़ान

रमजान शेर शायरी | Ramzaan Shero Shayari

जान तुम पर निसार करता हूँ,
मैं नहीं जानता कि दुआ क्या है.

तुम इबादत के लम्हों में मेरा इक काम करना,
हर सेहरी से पहले, हर नमाज़ के बाद,
हर इफ़्तार से पहले, हर रोज़े के बाद
सिर्फ अपनी दुआ के कुछ अलफ़ाज़ मेरे नाम करना.
Happy Ramzan

रमजान मुबारक शायरी विडियो | Ramadan Mubarak Shayari Video

इसे भी पढ़े – 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status