Education

PhD का फुल फॉर्म क्या है? – PhD full form in Hindi

PhD का फुल फॉर्म क्या है? – PhD full form in Hindi

हमने कई बार इस बात पर गौर किया है कि, जो लोग डॉक्टर नहीं होते फिर भी उनके नाम के आगे बड़े सम्मान से डॉक्टर की उपाधि लगाई जाती है। किसी विशेष क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले या किसी विशेष क्षेत्र में शोध करने वाले छात्रों को PhD की उपाधि यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाती है।

कई सारे विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उछलता होगा है की PhD की फुल-फॉर्म क्या होती है और PhD करने वाले विद्यार्थियों को डॉक्टर की उपाधि क्यों दी जाती है। चलिये देर ना करते हुए जानते है PhD का फुल-फॉर्म (PhD full form in Hindi) क्या है? और PhD की फुल-फॉर्म जानने के अतिरिक्त इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको इस आर्टिकल के जरिए संक्षिप्त रूप से प्रदान की जाएगी।

PhD ka full form

PhD का फुल फॉर्म होता है Doctor of Philosophy या दर्शनशास्त्र विशेषज्ञ या इसे ही विद्यावाचस्पति भी कहा जाता है। PhD की उपाधि यूनिवर्सिटीज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दी जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण उपाधि है और अधिकांश देशो में यह शिक्षा की सबसे बड़ी डिग्री भी है। PhD यानी डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी की डिग्री मिलने के बाद किसी भी व्यक्ति के नाम के आगे सम्मानजनक तरीके से डॉक्टर की उपाधि लग जाती है। इस प्रकार से आप समझ गये होंगे की PhD की फुल-फॉर्म Doctor of Philosophy होती है।

PhD क्या है ?

PhD विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदाय किए जाने वाली सर्वोच्च डिग्री है जिसके बाद किसी भी छात्र के नाम के आगे डॉक्टर की उपाधि लग जाती है। वास्तव में देखा जाये तो PhD शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री है जिसके लिये छात्र को किसी विषय पर शोध या मूलभूत रिसर्च करनी होती है।

अपना शोध कार्य या थीसिस जमा करवाने और विशेषज्ञों द्वारा अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात कैंडिडेट को विश्वविद्यालय द्वारा PhD की उपाधि प्रदान की जाती है। जिन भी छात्रों के शोध कार्य को स्वीकार किया जाता है वे अपने नाम के आगे डॉक्टर की उपाधि लगाने की मान्यता प्राप्त की जा सकती है। हालांकि किसी विषय पर मूलभूत शोध करने वाले छात्रों को ही यह डिग्री प्रदान की जाती है।

PhD कैसे करें ?

देश के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों द्वारा PhD डिग्री प्रदान की जाती है। PhD करने के लिये कैंडिडेट का मास्टर्स डिग्री पूर्ण होना आवश्यक है। पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात कैंडिडेट सम्बंधित फील्ड में रिसर्च कर सकते है जिसके लिये उन्हें अपनी थीसिस सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है।

आमतौर पर PhD की डिग्री 5 वर्षीय होती है जिसमे शोध-पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात छात्रों को PhD की उपाधि प्रदान की जाती है। गहन शोध कार्य में रूचि रखने वाले छात्र रिसर्च के लिये PhD डिग्री पूर्ण करते है।

हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका मूल्यवान समय देने के लिए आपका हृदय से आभार। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख newsmug.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

 45+रिटायरमेंट पर अनमोल विचार70+Best Motivational Quotes
Kiss करने से क्या होता हैहिंदी लोक में खोजें हिंदी की दुनिया
Best 100+ ऐटिटूड शायरी शोक पत्र का नमूना
 LIC FULL FORM IN HINDI  श्री रामचंद्र कृपालु भजनं : श्री राम स्तुति 
गहरे शोक संदेश और मैसेज90+ श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में
  CID का फुल फार्म क्या है ?  LLB Full Form in Hindi 
AD Full Form in HindiManforce खाने से क्या होता है

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status