Newsधर्म

2023 नवरात्री के पांचवे दिन के स्टेटस | Navratri 5th Day Status in Hindi

मां स्कंदमाता के नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामना सन्देश हिंदी में | Navratri 5th day Status, Quotes, Wishes in Hindi

हिंदू समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले नवरात्रि के दिनों में क्रमशः शैलपुत्री माता, ब्रह्मचारिणी माता, चंद्रघंटा माता, कूष्मांडा माता, स्कंदमाता, कात्यायनी माता, कालरात्रि माता, महागौरी और सिद्धिदात्री माता का पूजन किया जाता है. नवमी तिथि पर माता सिद्धिदात्री के पूजन के साथ कन्या भोज कराने के बाद नवरात्रि के व्रत का पारण किया जाता. यानी व्रत का समापन किया जाता है. इस पर्व को खास बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ शुभकामना सन्देश आपको आप WhatsApp पर अपने करीबी के साथ शेयर कर सकते हैं.

navratri-fifth-day-status-hindi
Navratri 5th Day Status in Hindi
 माताजी की सभी आरती का संग्रह

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार

माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

Maa Skandmata Quotes in Hindi

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः

दिव्य है मां की आंखों का नूर,

संकटों को मां करती हैं दूर,

मां की ये छवि निराली

माँ स्कंदमाता आपके घर लाए खुशहाली।।

माँ स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,

सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,

मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,

Maa Skandmata Wishes in Hindi

क्या है पापी क्या है घमंडी,

मां के दर पर सभी शीश झुकाते,

मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,

झोली भरके सभी है जाते,

मां का पर्व आता है,

हजारों खुशियां लाता है,

इस बार मां आपको वो सब दे,

जो आपका दिल चाहता है,

माँ स्कंदमाता की जय

रूठी है तो मना लेंगे

पास अपने बुला लेंगे

मइया है वो दिल की भोली

बातों में उसे रिझा लेंगे

Navratri 5th Day Shayari in Hindi

माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोडा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

माँ स्कंदमाता

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,

जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,

ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,

तीन लोक में होती है माता की जयकार।

सारा जहान है जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में

हम हैं मां के चरणों की धूल

आओ मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें

क़दमों से माँ आए आपके द्वार इस नवरात्रि यही हैं

हमारी दुआ,

जय माता दी.

माँ स्कंदमाता की जय

Navratri 5th Day Status in Hindi

हे माँ,तुमसे विश्वास ना उठने देना,

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.

माँ स्कंदमाता की जय

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,

नमन है उस माता के चरण में,

बनें उस माता के चरणों की धूल,

आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

जय माता दी

माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,

कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,

जन-जन का मन अब तो हर्षित है

नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार.

जय माँ स्कंदमाता

इसे भी पढ़े:

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी