Newsहिंदी लोक

25+नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश [2024] – Miss You Nani

Shradhanjali Message For Nani Ji : नानी का घर हर बच्चे के लिए एक बेहद ही पसंदीदा स्थान होता है। हर बच्चा स्कूलों की छुटि्टयों में अपनी नानी के घर जाना पसंद करता है। इसके पीछे का सीधा कारण है नानी नाना के साथ मस्ती मजाक और भरपूर स्नेह की बरसात होना। लेकिन दोस्तों कुदरत का नियम है, जिसने धरती पर मनुष्य योनी में जन्म लिया है उसे एक ना एक दिन देह त्योग कर स्वर्ग में जाना होता है। क्योंकि मृत्यु एक अटल सत्य है। हर इंसान की मृत्यु निश्चित है। हम सभी को इस सत्य से एक न दिन गुजरना होगा। ऐसे में यदि आपकी नानीजी आपको छोड़ कर चले गए है और आप उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं या उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट में नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश, नानी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, नानी जी को श्रद्धांजलि शायरी, नानी जी के लिए श्रद्धांजलि स्टेटस (Shradhanjali Message For Nani Ji In Hindi) मिल जाएँगे। जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी प्यारी नानी को श्रद्धांजलि प्रेषित कर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे सकते हैं।

नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश

नानीजी ने हम सबको बहुत प्यार दिया है
वे एक बहुत ही अच्छे इंसान थे,
हमे उनके कमी हमेशा बनी रहेगी, ॐ शांति !
नानी के घर कितनी सुंदर रातें होती थी,
नानी की कितनी सुलझी हुई बातें होती थी.
ॐ शांति !
नानी को खुश देखकर
मैं बड़ा ही खुश हो जाता था,
क्या-क्या शैतानियाँ की मैंने
नानी को अकेले में बताता था
मैं ईश्वर आपकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ !
nani-ji-ko-shradhanjali
Shradhanjali Message For Nani Ji
दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ
और नानी जी का प्यार एक तरफ, ॐ शांति !
नानीजी आपके चरणों में सादर नमन,
हम सभी मिलकर आपकी आत्मा की
शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते है.
कृपया हमारी श्रद्धांजलि स्वीकार करें, ॐ शांति !
जब भी हम नानी के साथ होते थे,
हमेशा खुशियों के फूल खिले रहते थे
ॐ शांति !

नानी जी का अचानक से गुजर जाना
इस बात पर विश्वास नहीं होता है,
वे हमेशा हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी
भगवान उनकी दिव्य आत्मा को शांति दे
nani-ji-ko-shradhanjali
Shradhanjali Message For Nani Ji
नानी माँ आपने मुझे बहुत प्यार दिया,
आपकी कहानियां अब भी मुझे याद है,
मैं आपकी आत्मा की शांति के लिए
ईश्वर से हर दिन प्रार्थना करूँगा, ॐ शांति !
जिंदगी का बहुत सारा तजुर्बा
मैंने नानी से सीखा है,
जिंदगी के हर मसीबतों को
मैंने हँसकर आसानी से जीता है.
पुण्यात्मा की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन
इन्सान कितनी भी तरक्की कर ले
मगर होनी को कोई नहीं टाल सकता
पुण्यात्मा की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन
जब मैं अपना सिर नानी की
गोदी में रखकर सोती थी,
तब मेरे सारे दुःख-दर्द की
फ़िक्र मेरे नानी की होती थी
ॐ शांति !
हमारी नानी जी दुनिया में नहीं रही,
मुझे उनके निधन का अति दुःख है,
उनकी आत्मा को शांति मिले, ॐ शांति !
nani-ji-ko-shradhanjali
Shradhanjali Message For Nani Ji
जब नानी के पैर छूते थे,
तो वे अपने आशीर्वाद में सारे
जहाँ का दौलत समेट कर एक
साथ हमें दे देते थे.
उनकी आत्मा को मुक्ति मिले, ॐ शांति !
नानी की कहानियों ने बहुत कुछ सिखाया,
आँखे कमजोर थी पर सही रास्ता हमेशा दिखाया,
शरीर ताकत नहीं थी फिर लड़ने का हौसला बढ़ाया,
नानी ने बचपन में जीवन का हर पाठ पढ़ाया
ॐ शांति !
माँ की डाँट से बचाती थी हमें नानी जी,
ढेर सारी लोरियां सुनाती थी हमें नानी जी,
क्या कहे कितना प्यार करती थी हमें नानी जी
ॐ शांति !
मेरे मामा जी के घर की शान थी मेरी नानी जी,
जो सभी से करती थी प्यार वो है थी मेरी नानी जी
ॐ शांति !
नानीजी आपको गुजरे साल हो गया लेकिन
आपके बातें आपके सिखाए गए ज़िंदगी के असूल
बरसो मेरे साथ रहेंगे
आज आपकी पुण्यतिथि पर आप को शत-शत नमन
nani-ji-ko-shradhanjali
Shradhanjali Message For Nani Ji
मामा के घर जाने पर अब
नानी की बड़ी याद आती है,
क्योंकि जिंदगी के सबसे सुंदर
पल मैंने उन्हीं के संग गुजारा है.
कृपया हमारी श्रद्धांजलि स्वीकार करें, ॐ शांति !
आज मेरी नानी जी का देहांत हो चूका है,
हम उनकी आत्मा की शांति के लिए
ईश्वर से तहे दिल से प्रार्थना करते है
उनकी आत्मा को मुक्ति मिले, ॐ शांति !
मैं ईश्वर को दिल से शुक्रिया कहता हूं
की मुझे आप जैसी नानी जी मिली
ॐ शांति !
nani-ji-ko-shradhanjali
Shradhanjali Message For Nani Ji
नानी जी आपने मुझे एक पौधों की
तरह सम्भाला है मैं भगवान से दुआ
हु आपकी आत्मा को शांति मिले
आपके दिखाए गए रास्तों पर चल रहा हूं
आपके सुभाशिर्वाद के सहारे पल रहा हूं
कौन कहता है आप हमसे दूर चले गए हो
आप हरदम मेरे साथ हो तभी तो मैं फल फूल रहा है
आपकी दिव्य आत्मा को प्रथम पुण्यतिथि पर शत-शत नमन
विचारों के धनी आज आप हमारे बीच नहीं है
लेकिन आपके विचार और आपके संस्कार
हमेशा अजर अमर रहेंगे
आपकी पुण्यतिथि पर आप को शत-शत नमन शत शत प्रणाम

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status