NagdaNews

बनबना तालाब किनारे अज्ञात व्यापारी ने फेंकी कीटनाशक दवाई

PROMOTED CONTENT

नागदा। शहर के वार्ड क्रं 14 में गांव पुवाड़लिया बनबना तालाब नागदा के समीप रविवार को अज्ञात व्यापारी द्वारा कृषि के उपयोग में आने वाली कीटनाशक दवाईयों को फेंक गया. जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया. मामला एसडीएम आशुतोष गोस्वामी तक पहुंच गया.

PROMOTED CONTENT

एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने नपा सीएमओ भविष्य कुमार खोब्रागढ़े को मौके से दवाई हटाने वह व्यापारी का पता कर उसके के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को तीन अज्ञात व्यक्ति वाहन से आए और काफी मात्रा में एक्सपायरी दिनांक की कीटनाशक दवाईयां व पाउंडर फेंक कर चले गए. जिस स्थान पर दवा फेंकी गई उसके के लगभग 100 मीटर समीप ही बस्ती है, तथा उस स्थान पर मवेशी भी चरते हैं.

दवाई तालाब से निकल रहे नाले के समीप फेंकी गई, वहां पर गांव के बच्चे नाहने व मवेशी पानी पीने भी जाते हैं. ऐसे में यदि कोई मवेशी या बच्चा खेलते-खेलते गलती से दवाई का सेवन कर ले तो जनहानी हो सकती हैं. चूंकि दवाई छोटे-छोटे डब्बे में थी.

टहलने वाले राहगिरों ने देखा

गांव पुवाड़लिया शहर से लगा हुआ है और वह नगर पालिका की सीमा में आता है. गांव के समीप तालाब व हरियाली अधिक होने से वहां पर प्रतिदिन सुबह व शाम को कई लोग टहलने जाते हैं. शाम 5 बजे जब श्री राम कॉलोनी व आदिनाथ कॉलोनी के निवासी वहां टहलने गए तो उन्होंने दवा के डिब्बे देखें.

PROMOTED CONTENT

इनका कहना

गांव पुवाडलिया के समीप कीटनाशक दवाई फेंकने की शिकायत मिली है. नपा को अवगत कराया गया है मौके पर कर्मचारी को भेजा है।

आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम, नागदा

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status