NagdaNews

नागदा न्यूज : जिला स्तरीय कबड्डी में शेषशायी कालेज नागदा विजेता

नागदा न्यूज : जिला स्तरीय कबड्डी में शेषशायी कालेज नागदा विजेता ।  Nagda News: Seshasayee College Nagda winner in district level kabaddi

नागदा।  उच्च शिक्षा विभाग आयोजित द्वारा जिला स्तरीय महिला कब्डडी का आयोजन शेषशायी कालेज नागदा में किया गया। प्रतियोगिता में जिले की सात महाविद्यालय की टीमों ने भागीदारी की गई।  जिसमें शेषशायी कालेज ने विजय हासिल की।

प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11.00 बजे हुआ। अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी नागदा आशुतोष गोस्वामी, डॉ पी.बी. रेडडी व दिपक कुमार शर्मा रहे।

प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित खिलाड़ी।

सेमीफाईनल विजेता भारतीय महाविद्यालय को हराकर शासकीय महाविद्यालय बड़नगर ने फाईनल में अपनी जगह बनाई। अन्तिम मुकाबला शासकीय महाविद्यालय बड़नगर और शेषशायी कालेज के बीच हुआ।

शेषशायी कालेज नागदा विजेता रहा। समापन में भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड़ मौजूद रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। आभार धर्मेन्द्र गुप्ता के माना।

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status