
नागदा। पिता व छोटे भाई के साथ मिलकर सट्टे का व्यापार कर रहे जिला बद्रर बदमाश को पुलिस ने सोमवार को उसके घर में से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक तीनों पिता-पुत्र पिछले कई वर्षों से सट्टे का व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने सटोरिए के घर श्री राम कॉलोनी नागदा पर दबिश देकर दो ग्राहक को भी रंगे हाथों व्यापार करते हुए धरदबोचा।
पुलिस ने इन के मौके से 37 हजार 900 रु व सट्टा पर्ची भी जब्त कि है। पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई बार उक्त पिता-पुत्रों को सट्टा का व्यापार करते हुए गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दोपहर को जिला बद्रर बदमाश दीपक पिता ओमप्रकाश जैन के घर पर दबिश दी।
इस दौरान दीपक के परिजनों ने घर का दरवाजा भी नहीं खोला पुलिस ने काफी मश्कत कर दरवाजा खुलवाया और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को दीपक के पास से एक चाकू भी मिला।
नागदा समाचार : Nagda News : नागदा जंक्शन के आज के मुख्य समाचार
पुलिस ने दीपक व उसके पिता ओमप्रकाश एवं भाई समरथ तथा दो ग्राहक बाबूलाल निवासी पाड़ल्या रोड एवं गोपाल निवासी इंदिरा नगर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों भाई दीपक व समरथ को जेल भेज दिया गया जबकि तीन अन्य आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया।
पिता-पुत्र पर हैं 38 प्रकरण दर्ज
मुख्य बदमाश दीपक गत 18 वर्ष से जुआ-सट्टा का व्यापार कर रहा है। तीन पिता-पुत्र पर 38 प्रकरण दर्ज है। इन में सबसे अधिक दीपक पर 16 उसके पिता पर 8 तथा भाई पर 14 प्रकरण दर्ज है। पुलिस दीपक पर 5 बार, समरथ पर 3 बार व पिता पर 1 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर चुकी है।
दीपक के इस व्यापार के से कॉलोनी के रहवासी भी परेशान है। चूंकि कॉलोनी में कई संभ्रात परिवार निवास करता है। लेकिन सट्टे के व्यापार के चलते कई असामाजिक तत्वों का कॉलोनी में आना-जाना लग रहता है। कई कॉलोनी के लोगों ने इस का विरोध जताया तो दीपक के परिजनों ने उसके साथ अभ्रद्वता करते हुए विवाद भी किया।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
नागदा समाचार : ग्रेसिम उद्योग नागदा ने एक लाख रुपये का अर्थदंड जमा कराया
पूर्व में पुलिस से भी दीपक के परिजनों का विवाद हो चुका है। जिला प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व ही दीपक पर जिला ब्रदर की कार्यवाही की थी। उसके बाद भी वह घर में छुपकर सट्टे का व्यापार कर रहा था। पुलिस ने दीपक के खिलाफ जिला बदर का उल्लंखन करने व 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
