NagdaNews

नागदा न्यूज : अधिकारियों ने बैठक लेकर त्यौहारों पर प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी ।

नागदा न्यूज : अधिकारियों ने बैठक लेकर त्यौहारों पर प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी । Nagda News: Officials took a meeting and informed about the administrative arrangements on festivals

नागदा न्यूज । शनिवार को स्थानिय विश्राम गृह पर क्षेत्र के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के व्यापारी संगठनों एवं वरिष्ठ व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में की जाने वाली यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी व्यापारीयों को दी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, मुनपा अधिकारी सीएस जाट व अन्य अधिकारीगण के अलावा व्यापारीगण मौजुद थे। सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, पडवा, भाईदुज एवं देवउठनी ग्यारस को लेकर रूपरेखा बताई गई। एसडीएम, सीएसपी ने शहर के व्यापारियों को त्यौहार को लेकर बनाई गई यातायात व्यवस्था एवं भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर की गई व्यवस्था से अवगत कराया। इस दौरान कई व्यापारियों ने अपने सुझाव भी दिए।

किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी ने कहा कि कोरोना काल के चलते विगत दो वर्षो से क्षेत्र के व्यापारी काफी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में 1 से 4 नवम्बर के बीच ही यातायात के नियमों को लागू किया जाऐ इसके पूर्व नहीं जिससे की व्यापार ठीक चल सके। इसी प्रकार कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री की सफाई व्यवस्था करवा कर वहां पार्किंग झोन बनाया जाए, शहर की बदबुदार नालियों की जल्द से जल्द सफाई करवाई जावे जिससे की त्यौहार के दौरान नागरिकों को परेशानी न हो।

बैठक में रमेशचन्द्र पाल, दिलीप कांठेड, जगदीश मेहता, विरेन्द्र जैन बिन्दु व अन्य व्यापारीयों ने अपने सुझाव दिए। आवारा मवेशियों, साफ-सफाई आदि का मुद्दा भी बैठक में उठा।

वाहनों के लिए यह व्यवस्था निर्धारित की गई

यातायात के लिए प्रशासन ने जो व्यवस्था प्लान बनाया है उसमें गुर्जर मोहल्ला चौराहा, थाना चौराहा, सब्जी मण्डी, जन्मेजय मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग का रास्ता पुरी तरह ब्लॉक रखे जाने की बात कही है। इन क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसी प्रकार तीन पहिया, चार-पहिया वाहनों को अस्पताल तिराहे से होते हुए आयुर्वेदिक दवा दुकान के समीप स्थित गली से गुजरते हुए कृष्णा जिनिंग में पार्क करना होगा।

बैठक में मौजूद व्यापारीगढ़।

दूसरी ओर दोपहिया वाहन जवाहर मार्ग होते हुए रेल्वे स्टेशन पर पार्क करवाऐं जाऐंगे। जिससे की बाजार में वाहन न पहुॅंचे एवं पैदल नागरिकों को परेशानी न हो। महात्मा गांधी मार्ग, आजाद चौक, जन्मेजय मार्ग, मिर्ची बाजार क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों को कृषि उपज मंडी में पार्क किए जाऐंगे। साथ ही पीएम रूम के सामने, रानीलक्ष्मीबाई मार्ग पोखरशाला के सामने, थाना चौराहा, जामा मस्जिद चौराहा, दीनदयाल चौराहा आदि स्थानों पर बैरीकेटिंग की जाऐगी।

बैठक में यह थे उपस्थित

बैठक में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, नगर पालिका सीएमओ तहसीलदार आशीष खरे, नपा के निलेश रघुवंशी, के अलावा व्यापारी संगठनों के महेन्द्र राठौर, गोपाल सलुजा, किशोर सेठिया, किरण पोरवाल, दिनेश अग्रवाल, जोगीन्दरसिंह नारंग, सज्जन शेखावत, झमक राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, अशोक बिसानी सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी