नागदा के कुख्यात बदमाश गुलफाम को सेंट्रल जेल भेजा
Nagda News. शहर के कुख्यात बदमाश गुलफाम को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। चूंकि बदमाश पर 20 प्रकरण दर्ज है तो उसने कई बार पुलिस पर भी हमला किया है। इसके चलते उसे न्यायालय उपजेल खाचरौद के बजाए सेंट्रल जेल में रखने का आदेश दिया।
बदमाश को जेल तक ले जाने के लिए पुलिस ने न्यायालय हथकड़ी बांधने की विशेष अनुमति मांगी थी। जिस पर न्यायालय ने मुहर लगा दी। गौरतलब है कि मार्च 2010 में गुलफाम को सेंट्रल जेल पुलिस नागदा पेशी पर लाई थी, तब यहां से लौटते समय उसने पुलिसकर्मियों को नशीला ज्यूस पीलाकर मदहोश कर फरार हो गया था।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप
इस कारण पुलिस ने उसे हथकड़ी बांधने की अनुमति मांगी थी। अब गुलफाम को रतलाम पुलिस ले जाएगी। चूंकि रतलाम जिला पुलिस ने गुलफाम पर 5 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है। उसने सितंबर 2020 रतलाम में एक बच्चे का अपहरण किया था।
नागदा में भी गुलफाम ने 21 दिसंबर को एक कोयला व्यापारी अब्दुल सलीम से 5 लाख की फिरौती मांगी थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
यहां जानिएं पूरा मामला क्या है : नागदा में 5 लाख की फिरौती मांगने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार