नागदा। मध्य प्रदेश व अन्य प्रांत के विभिन्न शहरों में से चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश में शनिवार को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने नागदा में दबिश दी। टीम दोपहर को नागदा थाने पर पहुंची और यहां से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गिरोह के सदस्य के निवास स्थान विद्या नगर व प्रकाश नगर में दबिश दी।
लेकिन दबिश की भनक लगते ही दोनों सदस्य घर से फरार हो गए। लेकिन टीम ने चोरी गए पांच वाहन उन के घर से जब्त किए है। जब्त वाहनों को मंडी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। टीम की कार्यवाही से दोनों क्षेत्र में आसपास के लोग हैरान हो गए।
पुलिस के मुताबिक ग्वालियर शहर के दो थाने महाराजपुरा व गोका मंदिर थाना क्षेत्र से इस वर्ष अलग-अलग स्थान से कार चोरी हुई थी। इस मामले में ग्वालियर काइम ब्रांच ने वहां के एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। जिसका रिमांड लिया था, इस दौरान उक्त बदमाश ने अपने दो साथी नागदा निवासी युवकों के नाम भी बताए थे।
इनकी तलाश में टीम ने दबिश दी। जिन युवकों ने तलाश में टीम नागदा पहुंची थी इन दाेनों बदमाश के पूर्व में कई अपराध दर्ज है। बताया जा रहा है कि यह लोग वाहन चोरी कर उसका रंग व उसके फेरबदल कर उसको बाजार में बेच देते थे। क्राइम ब्रांच टीम ने एक बदमाश के भाई को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
इसे भी पढ़े :
- ग्रेसिम उद्योग में बड़ा हादसा टला, मशीन में लगी आग
- विद्युत कंपनी ने उपभोक्ताओं की संपत्ति जब्त कर वसूले 2 लाख
- हिन्दू जागरण मंच कि दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला प्रारंभ
लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।