Madhya PradeshNews

मप्र में स्कूल वाहन का भीषण एक्सीडेंट, उज्जैन जिले के उन्हेल के 14 बच्चे घायल

मप्र में स्कूल वाहन का भीषण एक्सीडेंट, उज्जैन जिले के उन्हेल के 14 बच्चे घायल | Nagda News: Fierce accident of school vehicle in MP, 14 children of Ujjain district’s Unhel injured

सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्कूल वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। घटना नागदा रोड स्थित झिरनिया बस स्टैंड की बताई जा रही है। घटना में फातिमा और एगोशदीप स्कूल के 14 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, बारिश के चलते तेज रफ्तार से सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दी।

nagda-news-fierce-accident-of-school-vehicle-in-mp-14-children-of-ujjain-districts-unhel-injured
घायल बच्चे का उपचार करता कर्मचारी।

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि, स्कूल वाहन पूरी तरह से चपटा हो गया। स्कूल वाहन को रस्सी की मदद से सीधा कर घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। घायलों को एक निजी बस में लादकर नागदा के जनसेवा अस्पताल में लाया गया। जहां से गंभीर बच्चों को इंदौर रैफर कर दिया गया। स्कूल वाहन में दो बच्चे एगोशदीप स्कूल व अन्य बच्चे फातिमा कॉवेंट स्कूल के बताए जा रहे हैं।

nagda-news-fierce-accident-of-school-vehicle-in-mp-14-children-of-ujjain-districts-unhel-injured
इस ट्रक से स्कूल वाहन की हुई टक्कर।
nagda-news-fierce-accident-of-school-vehicle-in-mp-14-children-of-ujjain-districts-unhel-injured
क्षतिग्रस्त वाहन से बच्चों को निकालते राहगीर।

इसे भी देखें : 

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status