मप्र में स्कूल वाहन का भीषण एक्सीडेंट, उज्जैन जिले के उन्हेल के 14 बच्चे घायल | Nagda News: Fierce accident of school vehicle in MP, 14 children of Ujjain district’s Unhel injured
सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्कूल वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। घटना नागदा रोड स्थित झिरनिया बस स्टैंड की बताई जा रही है। घटना में फातिमा और एगोशदीप स्कूल के 14 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, बारिश के चलते तेज रफ्तार से सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि, स्कूल वाहन पूरी तरह से चपटा हो गया। स्कूल वाहन को रस्सी की मदद से सीधा कर घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। घायलों को एक निजी बस में लादकर नागदा के जनसेवा अस्पताल में लाया गया। जहां से गंभीर बच्चों को इंदौर रैफर कर दिया गया। स्कूल वाहन में दो बच्चे एगोशदीप स्कूल व अन्य बच्चे फातिमा कॉवेंट स्कूल के बताए जा रहे हैं।
इसे भी देखें :