Nagda

शीत लहर में गर्म कपडों का वितरण

Nagda News.  शीत लहर बढ़ने से रोटरेक्ट क्लब ऑफ शेषशयी कॉलेज द्वारा गरीब बस्ती व फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले गरीबों को गर्म कपड़ों का विरतण किया गया। कॉजेल के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत छोटे बच्चे, पुरुष व महिलाओं को शाल, स्वेटर, जरकीन कंबल एवं चादर दी गए। जानकारी क्लब अधयक्ष पवन डोडिया व पूर्व अध्यख सतीश गंगवाल द्वारा दी गई।

nagda-news-distribution-of-warm-clothes-in-cold-wave
गरीब को गर्म कपड़े वितरण करते हुए।

इसे भी पढ़े : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 4 लाख 21 हजार रुपए का सहयोग

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status