नागदा। नगर के श्याम परिवार द्वारा द्वितीय वर्ष भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के श्याम प्रेमी सम्मिलित होंगे। निशान यात्रा में दिल्ली के कलाकार आमंत्रित किए गए जो निशान यात्रा व फाग उत्सव में आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे।
निशान यात्रा 8 मार्च सोमवार को सुबह 8:00 मेहता भैरव धाम समिति, विशाल मेगा मार्ट के पीछे ग्राउंड से प्रारंभ होगी। जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई, मेहतवास स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर पहुंचेगी। निशान यात्रा में प्रेमी अपना निशान लेकर निकलेंगे और अपनी मन्नत पूरी करने के लिये मेहतवास स्थित खाटूश्याम मंदिर पर बाबा को अर्पित करेंगे।
बाबा खाटू श्याम मंदिर की पूरी जानकारी ?
निशान यात्रा के बाद शाम को पुराने बस स्टैंड पर भव्य श्याम अखाड़ा कीर्तन व फाग उत्सव आयोजित किया गया है, जिसमें शहर के श्रद्धालु जन रंगारंग श्याम भजन व फाग उत्सव का आनंद लेंगे। श्याम अखाड़ा में भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियों के लिए देश के भजन प्रवाहक आमंत्रित किए गए है।
जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका रजनी राजस्थानी जयपुर, प्रिया नागपुर, अमित शेरेवाला सूरत, साक्षी अग्रवाल चित्तौड़, राधिका शर्मा इंदौर से सम्मिलित होंगे। म्यूजिक हारे का सहारा म्यूजिकल ग्रुप व शुभम साउंड द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। खाटू श्याम बाबा की भक्ति में फागुन का विशेष महत्व माना गया है।
जिसके अंतर्गत खाटू श्याम बाबा में प्रतिवर्ष मेला आयोजित किया जाता है। ऐसा ही आनंद इस बार नागदा के श्याम प्रेमियों को अपने नगर में मिलेगा। बाबा के भव्य श्याम अखाड़े में दिल्ली के विशेष आकर्षक श्रंगार के साथ भव्य दरबार सुसज्जित होगा। भव्य छप्पन भोग, सुगंधित इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालु ज्योत का दर्शन करेंगे। आयोजनकर्ता समिति के पंकज नामदेव ने बताया जो श्रद्धालु गण बाबा की यात्रा में निशान उठाना चाहते हैं वे आयोजकों से संपर्क कर अपना निशान प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :
- गंजा कहना पिता को गुजरा ना नागवारा, ईंट से कर दी सौतेली बेटी की हत्या
- देवास के आरटीओ एजेंट के खिलाफ नागदा में देहज प्रताड़ना का केस दर्ज
लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।