NagdaNews

निष्पक्ष जांच की मांग : नागदा में हरिजन एक्ट में झूठा प्रकरण दर्ज, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जांच की मांग : नागदा में हरिजन एक्ट में झूठा प्रकरण दर्ज, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सौंपा ज्ञापन । All India Kshatriya Mahasabha submitted memorandum in Nagda

श्रमिक नेता भवानीसिंह शेखावत के खिलाफ झूठे हरिजन एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। जिसके विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जिला कलेक्टर आशीषसिंह के नाम एक ज्ञापन तहसील कार्यालय नागदा में सौंपा है। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में और जिले की तहसील में सामान्य वर्ग पर लगातार हरिजन एक्ट के दुरुपयोग के मामले सामने आ रहे हैं। जो निंदनीय हैं।

एक सप्ताह पहले ही खाचराैद तहसील के ग्राम चंदवासला में 6 राजपूत भाइयों पर पुलिस की मिलीभगत से झूठे हरिजन एक्ट में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया था। इसी तरह श्रमिक नेता भवानी सिंह शेखावत के खिलाफ भी नगर पालिका कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश और उनके वेतन आदि से सम्बंधित जानकारी मांगने पर नगर पालिका प्रशासन ने आवेश में आकर उसी कर्मचारी पर दबाव डालकर एफआईआर दर्ज करवा दी गई।

तहसील कार्यालय नागदा पर ज्ञापन सौंपते क्षत्रिय महासभा सदस्य।

जिन कर्मचारियों के हक और अधिकारियों की लड़ाई शेखावत लड़ रहे हैं। महासभा ने मांग की है कि, उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। साथ ही झूठी हरिजन एक्ट की कार्रवाई को वापस लिया जाए। अन्यथा महासभा नगर पालिका प्रशासन के  खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर यशपाल सिंह सिसौदिया, जीवनसिंह तंवर, शैलेंद्र सिंह चौहान, बजरंग सिंह चौहान, गजराज सिंह पंवार, गोविंद सिंह देवड़ा, प्रेम कुंवर चंद्रावत, राजेंद्रसिंह शेखावत, तेजसिंह पंवार, सत्येंद्रसिंह पंवार, सूर्य प्रताप सिंह शेखावत, भवानी सिंह देवड़ा, जीवन सिंह डोडिया आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status