यदि आप अपने ड्राईंग रूम के लिए स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. रियलमी के बाद अब शाओमी (Xiaomi) भी 1 जून को भारत में अपना नया टीवी Mi TV 4A 40 Horizon Edition लॉन्च करने की तैयारी में है.
रियलमी कंपनी द्वारा एक टीजर जारी है कि जिसके अनुसार, नया टीवी Mi TV 4A full-HD TV का अपग्रेड वर्जन होगा. इस बार लॉन्च होने वाले Horizon Edition में आपको नया और बेहद ही शानदार डिजाइन मिलेगा. टीजर के अनुसार टीवी बेजल-लेस किनारों के साथ आ सकता है. न्यू Mi TV 4A 40 इंच Horizon Edition भारत में 1 जून को पेश किया जाएगा.
कंपनी ने ट्वीट और मीडिया टीजर्स के जरिए भी इस बात की पुष्टि की है कि Mi TV 4A 40 Horizon Edition भारत में 1 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा. ट्वीट में उल्लेख है कि, टीवी शानदार एक्सपीरियंस और खूबसूरत विजुअल प्रदान करेगा.
Mi TV 4A 40-inch Horizon Edition की खासियतों की बात करें, तो तस्वीरों से जाहिर होता है कि यह टीवी बेजल-लेस डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें तीन ओर किनारों पर नहीं के बराबर बेजल देख जा रहे हैं.
नीचे वाले हिस्से पर Mi का लोगो लगाया गया है. Mi TV 4A 40 FHD स्मार्ट टीवी के समान ही रहने की उम्मीद है. टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट हो सकता है. इसके अलावा, यह लेटेस्ट Patchwall सॉफ्टवेयर और एंड्रॉयड टीवी डाटा सेविंग फीचर्स के साथ आ सकता है.
टीवी में 20W स्पीकर हो सकते हैं. Mi TV 4A 40-inch Horizon Edition से संबंधित विशेष जानकारी लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगी.
इसे भी पढ़े :