नागदा की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर से मिले
Nagda News. नागदा शहर में आम नागरिकों, व्यापारियों, कॉलोनाइजरों सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर हो रहे शोषण एवं धन उगाही के मामले में कार्यवाही किए जाने के मामले में उज्जैन संभाग आयुक्त आंनद कुमार शर्मा एवं कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात कर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कांठेड़ एवं असंगठित मजदूर कांग्रेस प्रदेश संयोजक अभिषेक चौरसिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ मय दस्तावेज़ शहर में हो रहे अवैधानिक कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान नागदा में आम जन और व्यापारियों में जो भय का वातावरण निर्मित हो रहा हैं। अवैध कॉलोनी के नाम पर हो रही आर्थिक अनियमितता, सैंपलिंग के नाम पर छोटे एवं बड़े व्यापारियों के शोषण, शासकीय भूमियों के अतिक्रमण, शासकीय राजस्व की हानि सहित कई जनहित के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करवाया हैं। मुलाकात के दौरान दोनों अधिकारियों के नागदा शहर आगमन के लिए भी निवेदन किया गया हैं।
Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।