सैंपल लेने पहुंची महिला अधिकारी के साथ व्यापारी दंपत्ति ने की अभ्रद्वता

पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किया गिरफ्तार

Nagda News.व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर खाद्य सामग्री के नमूने लेने बुधवार दोपहर को जिला मुख्यालय से शहर पहुंची खाद्य विभाग की महिला अधिकारी के साथ एक व्यापारी दंपत्ति ने अभद्वता की। मंडी पुलिस ने महिला अधिकारी की रिपोर्ट पर व्यापारी दंपत्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा डालने का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

इस कार्यवाही का कई व्यापारियों ने विरोध भी किया और पुलिस थाने भी पहुंच कर विरोध जताया। व्यापारियों का कहना है कि विभाग द्वारा कार्यवाही राजनीतिक देषता के चलते की जा रही है। कार्यवाही के दौरान खाद्य विभाग उज्जैन व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

इस कार्यवाही की चर्चा शहर के व्यापारी वर्ग में आग की तरह फैल गई और कई व्यापारियों ने अपने गोदाम बंद कर दिए। सेंपल की कार्यवाही के दौरान राजस्व विभाग के तहसीलदार आरके गुहा, राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि मौजूद थे।

क्या है मामला

जिले में चल रहे अभियान के तहत बुधवार दोपहर को जिला मुख्यालय उज्जैन से खाद्य विभाग कि जिला अधिकारी दीपिका अटारे के नेत्तृव में दल नागदा पहुंचा। पहले टीम ने पुराने बस स्टैंड स्थित गोपाल ट्रेडर्स पर तेल व िमर्जी के सेंपल लिए।

उसके बाद एमजी रोड पर कांग्रेस नेता गोविंद मोहता के प्रतिष्ठान पर पहुंची यहां से घी का सेंपल लिया गया। बाद में टीम चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर पहुंची यहां पर अशोक चौधरी कंपनी के तेल गोदाम पर कार्यवाही की गई।

व्यापारी ने नहीं लेने दिया सैंपल

टीम शाम 5 बजे जब व्यापारी चौधरी के प्रतिष्ठान पर सेंपल ले रही थी उस समय वहां पर मौजूद व्यापारी अशीष जैन व उसकी पत्नी ने विवाद उत्पन्न कर दिया। जैन के टीम को सेंपल नहीं लेने दिया बताया यह जा रहा है कि सेंपल टीम के हाथ में से छीन लिया था।

इस दौरान जैन दंपत्ति ने महिला अधिकारी के साथ अभद्वता भी की। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। मंडी पुलिस ने पहुंचकर व्यापारी को गिरफ्तार किया। पुलिस महिला अधिकारी की रिपोर्ट पर व्यापारी जैन व उसकी पत्नी के खिलाफ भादवी की धारा 353, 186 व 94 में प्रकरण दर्ज किया।बाद में शाम 7 बजे कई व्यापारी पुलिस थाने पहुंचे।

इनका कहना

जिला मुख्यालय से खाद्य विभाग की टीम आई थी। एक व्यापारी ने महिला अधिकारी के हाथ में से सेंपल छीन लिया और अभद्वता की। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

आरके गुहा

तहसीलदार, नागदा

Nagda News : अशासकीय शाला संगठन कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जताया प्रदर्शन

Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप