मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेलेरिओ (Celerio) अपने डिजाइन और इंटीरियर की वजह से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में हमेशा से विफल रही है, हांलाकि इस कार में स्पेस काफी बेहतर है साथ ही इसकी परफॉरमेंस भी बेहद ही शानदार है. कार के डिजाइन को लेकर मारुति सुजुकी ने सेलेरिओ पर काफी कम मूल्य पर किया है और जल्द ही आल न्यू सलेरियो भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी कर रही है.
बलेनो जैसा हो सकता है लुक
ऑटो सोर्स के अनुसार सेकेंड जेनेरेशन सेलेरिओ (Celerio) के डिजाइन में बलेनो की झलक देखने को मिल सकती है. आपको बलेनो अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कार है और इसका कैबिन भी काफी प्रीमियम है जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है.
इतना ही नहीं सेलेरिओ (Celerio) में नया HEARTECT प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा. मालूम हो कि, इसी प्लेटफॉर्म पर WagonR, Swift और S-Presso भी बनी है. यह प्लेटफॉर्म कम वजनी होने के साथ-साथ बहुत स्टांग भी है. स्पेस की बात करें तो नए मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा.
किफायती इंजन
न्यू celerio में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है, मारुति सुजुकी का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ऑटो सोर्स की मानें तो मारुति सुजुकी का यह इंजन माइलेज के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है. ऐसा भी माना जा रही है कि इस कार में WagonR वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.
एडवांस्ड फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इतना ही नहीं कार में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा. साथ ही कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जाएगा, इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट एडजस्ट सीट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. नई celerio का सीधा मुकाबला हुंडई सेंट्रो, ग्रैंड आई 10, फोर्ड फिगो, डैटसन गो और टाटा टियागो जैसी कारों से होगा. अब देखना होगा कि नई Celerio किस अंदाज में भारत में दस्तक देती है.
इसे भी पढ़े :