नागदा। विद्युत वितरण के संभागीय कार्यालय नागदा के अंतर्गतआने वाले खाचरौद वितरण केंद्र पर शुक्रवार को विद्युत कंपनी द्वारा बकायदार उपभोक्ताओं की संपत्ति कुर्की की कार्यवाही कि गई। खाचरौद निवासी उपभोक्ता मस्तकीम मोहम्मद से 18500 रुपए, नाहरु खान जाकिर खान द्वारा 18361 रुपए, रोशनी दिपक सेन पर 20000 रुपए, रहीश पटेल पर 35000 रुपए वसूले पहुंची और इन की संपत्ती कुर्की की तो उक्त उपभोक्ताओं ने तुरंत समस्त राशि जमा कर दी।
इसी प्रकार तहसील के गांव घुडावन में वसूली टीम ने दबिश दी और उपभोक्ता की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की। टीम ने उपभोक्ता गोवर्धन बद्रीलाल वरवनिया पर जब कार्यवाही कि तो उपभोक्ता ने तुरंत बकाया राशि 16685 रुपए जमा कर दिए।
जबकि टीम ने गांव बहलोला कंहैयालाल नरसिंह चौधरी पर बकाया राशि 152899 होने पर उसकी बाईक जब्त कि गई। कार्यवाही विद्युत वितरण कंपनी के पदेन तहसीलदार वसुली सौरभ गोस्वामी द्वारा कि गई। गौस्वामी ने बताया कि विद्युत कंपनी को खाचरौद के लगभग 1500 उपभोक्ताओं पर 60 लाख रुपए वसूलना है।
इन में प्रथम चरण में 50 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर उनकी संपत्ति कुर्क कि जा रही है। इन उपभोक्ताओं से 5 लाख 45 हजार रुपए वसूलना है। इन में से विद्युत कंपनी ने 28 उपभोक्ताओं से 2 लाख 25 हजार रु वसूल कर लिए है।
इसे भी पढ़े :
- ग्रेसिम उद्योग में बड़ा हादसा टला, मशीन में लगी आग
- देवास के आरटीओ एजेंट के खिलाफ नागदा में देहज प्रताड़ना का केस दर्ज
- नागदा में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना घटी
- गंजा कहना पिता को गुजरा ना नागवारा, ईंट से कर दी सौतेली बेटी की हत्या
लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।