धर्म

कामदा एकादशी व्रत 2024 कब हैं – Kamada Ekadashi 2024 Vrat

महत्वपूर्ण जानकारी

  • कामदा एकादशी 2024
  • शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • एकादशी प्रारंभ – 18 अप्रैल 2024 को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर
  • एकादशी समाप्त – 19 अप्रैल 2024 को 08 बजकर 04 मिनट पर

Kamada Ekadashi 2024 – दोस्तों इस लेख के जरिए हम कामदा एकादशी 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे. कामदा एकादशी व्रत कब मनाई जाती है? कामदा एकादशी व्रत तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व. जैसा कि हम सभी को विधित हैं प्रत्येक माह दो एकादशी व्रत किये जातें हैं. भगवान श्री विष्णु की आराधना करें, एकादशी का व्रत करें और शुद्ध ह्रदय से अपने किये गये कर्मों का पछतावा करे और भविष्य में सभी प्रकार के पाप कर्मों से दूर रहे तो श्री विष्णु की कृपा से उस मनुष्य के समस्त पापों का नाश हो जाता है. तो चलिए अब हम पोस्ट के जरिए कामदा एकादशी 2024 में कब है?(Kamada Ekadashi 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Kamada Ekadashi Vrat 2024 | कामदा एकादशी व्रत 2024

कामदा एकादशी का व्रत प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है.साल 2022 में कामदा एकादशी का व्रत दो दिन किया जाएगा. तारीख के बारे में जानकारी नीचे की ओर एक सारणी दी जा रही हैं.

कामदा एकादशी व्रत 2024 तारीख18 अप्रैल 2024, गुरुवार
19 अप्रैल 2024, शुक्रवार
Kamada Ekadashi Vrat 2024 Date18 April 2024, Thursday
19 April 2024, Friday

दोनों दिनों के एकादशी व्रत का पारण समय अलग अलग होगा जिसके बारे में हम आगे इसी पोस्ट में चर्चा करेंगे. सबसे पहले हम चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी कब लग रही है और कब समाप्त हो रही के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी

हिंदू धर्म में कामदा एकादशी व्रत चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है और कब समाप्त हो रही है? के बारे में जानकारी होना भी बेहद ही जरूरी हैं.

चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ18 अप्रैल 2024 को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर
चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त19 अप्रैल 2024 को 08 बजकर 04 मिनट पर

अब हमें कामदा एकादशी व्रत के पारण के समय के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

Importance of Kamada Ekadashi Vrat | कामदा एकादशी व्रत का महत्व

  • श्री विष्णु भगवान को समर्पित कामदा एकादशी का व्रत मनुष्य को श्री विष्णु की परम कृपा का भागी बनाता है.
  • मनुष्य के समस्त पापों का नाश कामदा एकादशी व्रत के करने से हो जाता है.
  • श्री विष्णु की कृपा से मनुष्य इस संसार के सुखों का भोग करता है.
  • मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति करता है.

कामदा एकादशी व्रत के बारे में कुछ और जानकारी

सूर्योदय के पूर्व उठकर स्नान करने के बाद एकादशी व्रत का संकल्प लें. व्रत के एक दिन पहले से ही सात्विक भोजन करें. व्रत के दिन श्री विष्णु की भक्ति करें. विष्णु भगवान की स्तुति के लिए विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ करें. निर्धनों को दान दें. इस दिन हो सके तो ब्राह्मण को भोजन जरूर करवाएं.

कामदा एकादशी का व्रत कब किया जाता है?

चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी व्रत किया जाता है.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status