HindiNewsधर्म

जय माता दी लेटेस्ट शायरी, स्टेटस और कोट्स | 2024 Jay Mata Di Shayari, Status, Quotes in Hindi

Latest 2024 Jai Mata Di Status, Shayari, and Quotes For Navratri | नवरात्री के लिए जबरदस्त जय माता दी स्टेटस और शायरियां

शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र सनातन संस्कृति का सबसे पावन त्यौहार है. माता भक्तों को इस पर्व का पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है. नवरात्र वर्ष में दो बार आती है. अप्रैल माह में पड़ने वाली नवरात्री काे चैत्र नवरात्र वहीं सितंबर-अक्टूबर में पड़ने वाली नवरात्र को शारदीय नवरात्री कहा जाता है. इस दौरान पूरे नौ दिनों तक माता की उपासना की जाती है. पर्व की तैयारियों को और खुशहाल बनाने के लिए हम कुछ नए और ख़ास नवरात्र विशेष कोट्स, स्टेटस और शायरी लेकर आए है. हमें पूर्ण आशा है कि, आपकों यह बेहतरीन शायरिया और कोट्स ज़रुर अच्छे लगेंगे. आप इस पोस्ट के जरिएबड़ी ही आसानी से अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों को आसानी से नवरात्र पर wish कर सकते है. तो आइए देखते है नवरात्रि के खास अवसर पर Latest Quotes.

jay-mata-di-shayari-status-quotes-hindi
Quotes For Navratri

Jai Mata Di Status,Mata Rani Latest Shayari, Status and Quotes

बसे हो प्रभु तुम इस
जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से
जगती है अलख
कुछ करने की
जन जन में..
मिलते हैं हज़ारों से
पर एक है जो
हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है..
माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो..
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं..
ज़िन्दगी गर
दोराहे से गुजरती है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह दिल सुकून पाता है..
माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना..
जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं.

Maa Durga Shayari in Hindi

मेरे दिल मे आज क्या है
माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं
तेरी सेवा में जीवन बिता दूं
आते जाते जो मिलता है
अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहते हैं जब से
जीवन स्वर्ग सा लगता है..
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए..
कैसे कहूँ की
जी नहीं सकता
माँ तेरी कृपा बिना
मेरा जीवन जीवन नहीं
माँ तेरी श्रद्धा बिना..

Navratri Mata Shayari

नवरात्रि का त्यौहार जब भी आता हैं,
माँ की भक्ति में दिल डूब जाता हैं.
माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं..
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है..
माँ के चरणों में शीश झुकाता हूँ,
माता के दरबार में उनका गुण गाता हूँ..
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है..

Jai Mata Di Shayari Hindi

लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं,
इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं.
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे !
एक तेरा ही दर है
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला
माँ की भक्ति में
शांति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.
माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,
फिर क्यों है सबको इतना गम
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.
सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं,
सबके हृदय में ख़ुशियों की लहर दौड़ जाती हैं.
माता सबको सद्बुद्धि देना,

माँ दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना.

Navratri Shayari

माता की शक्ति को सभी लोग समझ जायेंगे,
हम अपनी कामयाबी पर इतना इतरायेंगे.
शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली,
देखों शान माँ की है बड़ी निराली.
जीवन में जब दुःख छाता हैं,
चारों तरफ अँधेरा हो जाता हैं,
कोई अपना नजर नहीं आता हैं,
हर कोई गुरूर में आँखे दिखाता हैं,
दुनियादारी जब गद्दारी लगने लगती हैं,
जब बर्बाद ख़्वाबों का शहर हो जाता है,
तब माँ दुर्गा का दरबार नजर आता हैं.
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणों के धुल
आओ मिल कर चढायें श्रद्धा के फूल.
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..
खुशियों का उपहार हो,
आपकी कामयाबी बेशुमार हो,
दुःख का कोई एहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो.
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें
आप ख़ुशी से नहायें
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें..
बाजरे की रोटी
आम का अचार
सूरज की किरणें
ख़ुशियों की बहार
चंदा की चांदनी
अपनों का प्यार..
दुष्टों का करती हैं संहार,
माँ होकर शेर पर सवार,
बच नहीं पाता है कोई दुष्ट
जब माँ दुर्गा करती है वार.
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
ए माँ मेरी गुनाहों को
मेरे मैं कबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ
बस यही आशा रखता हूँ

Maa Durga Status

क़िस्से कहानी
बन जाएंगे हम भी कभी
रहमत है तेरी माँ
पास होती है तू
तो जीने में जुनून आता है..
मिलते हैं हज़ारों से
पर एक है जो
हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां हर बंदा सुकून पाता है
तेरा आशीर्वाद
मिला जो माँ
तो नही रही
कोई हसरत अधूरी..
जननी है वो,
तो वो ही काली
सुनती सबकी फरियाद,
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली..
बहुत दूर अभी जाना है
पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाए श्रद्धा के फूल..
संभालती भी तुम हो
संवारती भी तुम हो
ज़िंदगी को मेरी
पटरी पे लाने वाली भी तुम हो.

यदि आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है. हमें उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी.

  कन्याओं काे भोजन क्यों कराना चाहिए?दूध गिरने से क्या होता है ?
Period में Lip Kiss करने से क्या होता हैनवरात्रि पर माता के हिंदी भजन
Current लगने पर क्या होता है ENO पीने के फायदे और नुकसान
 माताजी की सभी आरती का संग्रह नवरात्रि व्रत में यह चीज़ें मत खाइये 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है नवरात्रि में जागरण क्यों होते हैं?
गुल खाने से क्या होता है शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाने चाहिए

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए