Newsपड़ताल

इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य । INTERNET in Hindi

Amazing Facts about Internet in hindi – इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य

इंटरनेट जिसके बिना आज का इंसान अधूरा हो गया है. मोबाइल में डाटा खत्म होते ही इंसान बेचेन हो उठता है. विश्व डिजिटल युग में पहुंच चुका है. बैंक ट्रांर्सफर से लेकर रेल टिकट भी इंटरनेट के जरिए ही संभव हो सका है. कोरोना महामारी के बाद से भारत में इंटरनेट की लोकप्रियता बेहद ही तेजी से बढ़ी है. इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहा जाता है. इतिहास की ओर लौटकर देखें तो पहले पांच करोड़ लोगों को टेलिफोन तक पहुंचने में 75 साल, रेडियाे को 38 साल, टेलिविजन को 13 साल और इंटरनेट को मात्र 4 साल लगे. इंटरनेट का ही कमाल है कि आप newsmug.in को पढ़ पा रहे हैं.

internet-in-hindi
इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य । INTERNET in Hindi

Amazing Facts about Internet in hindi – इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य

  • साल 2018 जनवरी के अनुसार 3,812,564,450 डिवाइस इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. इस श्रेणी में चीन के डिवाइस सबसे ऊपरी पायदान पर है.
  • आपकों जानकर आश्चर्य होगा कि Email www से भी पुरानी है.
  • स्वीडन देश की 75 प्रतिशत आबादी इंटरनेट से जुड़ी है. वहीं भारत की 45 प्रतिशत आबादी कोरोना महामारी के बाद जुड़ी हैं.
  • साल 1995 सितंबर के पूर्व डोमेन नाम मुफ्त में रजिस्ट्रड होते थे. वर्तमान में होस्टिंग कंपनी के द्वारा सर्वर होस्टिंग और डोमेन नेम को रुपए देकर खरीदना पड़ता है.
  • 1999 के दशक में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला नाम Pokemon था. इसके पूर्व पहले नंबर पर Pornography था.

शनि ग्रह के बारे में रोचक तथ्य । Saturn In Hindi

  • तकनीकि युग के दौर में हर महीने 10,00,000 से अधिक डोमेन नेम रजिस्ट्रर किए जाते हैं. 2018 जनवरी के अनुसार इंटरनेट पर करीब-करीब 1 अरब 30 करोड़ से अधिक वेबसाइट लाइव है.
  • 1993 के दशक में दुनिया का पहला सबसे फेमस ब्राउजर Mosaic था. वर्तमान में Google, Chrome, Uc Brower आदि है.
  • आपकों शायद ही पता होगा कि इंटरनेट पर रजिस्ट्रड होने वाला दुनिया का पहला डोमेन नेम www.symbolics.com था. जिसे साल 1985 मार्च में लाइव किया गया था.

एलियन के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about alien in Hindi

  • www.web.archive.org एक ऐसी अनोखी वेबसाइट है. जिस पर किसी भी साइट या डोमेन यूआरएल को डालने पर यह पता लगता है कि, दो साल पहले उसका इंटरफेस किस प्रकार का था. उदाहरण के तौर पर आप www.newsmug.in को इस पर डालकर देख सकते हैं कि दो साल पूर्व यह किस प्रकार दिखाई देता था.
  • Brazil में, Ecosia नाम का एक सर्च इंजन है, जो अपनी आमदनी का 80 प्रतिशत हिस्सा पौधारोपण करने में खर्च करता है. यह कई संस्थाओं को इसके लिए दान भी देता है.
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से करीब 26 साल पहले, साल 1993 में इंटरनेट पर महज 130 वेबसाइटें थी. आपका प्यारा गूगल भी नहीं था, और Email Account बनाने के लिए ISP (Internet Service Provider) के जरिए रुपए खर्च करने पड़ते थे.

इंसानी शरीर के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about human body in hindi

  • दुनिया में सबसे लंबी लड़ाई Domain name PETA.org के की गई है. People for the Ethical Treatment of Animals ने यह नाम लेने के लिए People Eating Tasty Animals पर वाद दायर किया था. यह केस 1995 से साल 2001 तक चला था. जिसके बाद अंत में जाकर People for the Ethical Treatment of Animals ने इसे जीता था.
  • Hotwired, जिसे वर्तमान में हम Wired.com के नाम से जानते हैं, पहली ऐसी वेबसाइट थी. जिसने सबसे पहले Banner Ad लगाई थी.
  • क्या आप जानते हैं कि प्रतिदिन भेजे जाने वाले 80 प्रतिशत Email स्पैम होती है.
  • इतिहास में सबसे पहले @ साइन का उपयोग यूरोप की एक वजन मापने वाली ईकाई के रुप में किया जाता था. जिसे arroba के नाम से जाना जाता था. जिसका वजन 25Ibs (11.34 किलो) के बराबर होता था.
  • क्या आप जानते है कि इंटरनेट पर खरीदी और बेची जाने वाली चीज गांजे का एक बैग थी.
  • वर्तमान में इंटरनेट पर 30,000 से अधिक वेबसाइट हैक होती है.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्विलंटन का जनवरी 1997 का शुभारंभ इंटरनेट पर पहला Webcast था. जिसे Webcast means Live Video.
  • मजेदार बात यह है कि 21 अक्टूबर 1994 को White House की पहली वेबसाइट लांच की गई थी, जो एक पोर्न वेबसाइट से कनेक्ट हो गई थी.
  • Ethan Zukerman वह व्यक्ति जिसने Pop-up ads का idea दिया था, उन्हें आज भी पछतावा होता है कि उन्होंने इंटरनेट पर विज्ञापनों पर सबसे बेकार तरीका को इजाद किया था.
internet-in-hindi
इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य । INTERNET in Hindi
  • आपने अक्सर इंटरनेट पर एक Success Kid के नाम एक बच्चे की तस्वीर देखी होगी, इसने इंटरनेट की मदद से इतने पैसे कमाएं लिए कि इनके पिता की किडनी ट्रांसप्लांट हो गई.
  • नार्वे देश में जेल में बंद कैदियों को इंटरनेट चलाएं जाने की अनुमति है.
  • अपने नियमों को लेकर काफि प्रसिद्ध देश साउथ कोरिया में एक अजीब कानून है जहां पर 16 वर्ष की आयु के बच्चे रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकते हैं. इस कानून को Shutdown Law के नाम से जाना जाता है.
  • Anthony Greco पहला इंसान था जिसे 2005 में स्पैम मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
  • इंटरनेट पर मौजूदा साइट के Terms and condition को इंसान साल भर में इतनी बार agree करता है, यदि उसे पढ़ा जाएं तो आपको रोजाना 8 घंटे का समय देना पड़ेगा यदि इसे नियमित रूप से 8 घंटे पढ़ा जाएं तो आपकों 76 दिन लग जाएंगे.

कारगिल विजय दिवस के बारे में 10 तथ्य । Facts about Kargil Victory Day

  • गूगल पर नियमित रूप से एक दिन में 6,586,013,574 सर्च होते हैं, जिनमें से 15 प्रतिशत इस प्रकार की खोज की जाती है, जिसे गूगल के रोबोट्स ने पहले कभी नहीं देखा है.
  • Cars.com इंनटरनेट पर बिकने वाला सबसे महंगा डोमेन नेम हैं, जिसकी कीमत $872million हैं.
  • भारत वर्ष में इंनटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त 1995 को VSNL (विदेश संचार निगम लिमिटेड) द्वारा की गई थी.
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि, गूगल ने यह स्वयं कहा है कि, उसे पास internet के कुल डाटा संग्रहण का महज 0.004 प्रतिशत हिस्सा है. शेष 99.996 प्रतिशत हिस्सा Deep Web के नाम से जाना जाता है.
  • गूगल पर हिंदी कंटेट महज 0.01 प्रतिशत है, शेष अंग्रेजी कंटेट है. हिंदी कंटेट को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने नवलेखा प्रोजेट शुरू किया है.

Internet का आविष्कार किसने किया ?

दुनिया में Internet की शुरुआत 29 अक्टूबर, 1996 को रात 10.30 बजे हुई थी. इसके लिए ULCA के एक प्रोग्रामर चार्ली क्लीन द्वारा 350 किमी दूर मेंलो पार्क, कैलिफोर्निया में दो शब्द I और O इलेक्ट्रानिकली भेजा गया था. जिसके बाद पूरा सिस्टम तो बंद हो गया, लेकिन Internet चल गया था. इसे ARPANet नाम से जाना गया. इसी शोध को आगे बढ़ाते हुए 1 जनवरी 1983 को Vin Kerf  Robert E. Kahn नामक दो व्यक्तियों ने मिलकर TCP/IP Protocols की खोज की जिसके बाद ARPANent को TCP/IP पर माइग्रेट किया गया. वर्तमान में Internet इसी के जरिए चलता है. Vint Robert Fathers of the Internet के नाम से भी जाना जाता है.

www का आविष्कार किसने किया ?

www का पूरा नाम World Wide Web, वर्ल्ड वाइड वेब है. लेकिन कई लोग WWW को इंनटरनेट के नाम से जानते हैं. आपकों जानना जरूरी है कि, WWW और Internet दोनों अलग-अलग है. WWW सिर्फ Internet पर वेबपेज को सर्च करने के लिए आगे लगाया जाता है. सरल भाषा में कहा जाएं तो Internet  के बिना WWW का मतलब कुछ नहीं है. WWW का आविष्कार Tim Berners Lee और Robert Cailliau नामक दो लोगों ने साल 1989 में किया था. लेकिन आम लोगों तक Internet 6 अगस्त 1991 को शुरू किया गया.

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status