बिस्कुट के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about biscuits in Hindi
नवजात शिशुओं के लिए दान के बाद बिस्कुट बच्चों का दूसरा अन्न होता है. हम सभी बचपन से बिस्कुट बड़े चाव से खाते आ रहे हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि बिस्कुट में छेद क्यों होते हैं, पूरी दुनिया बिस्कुट कबसे खा रही. चलिए लेख के जरिए बिस्कुट के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about biscuits in Hindi को जानें.
बिस्कुट के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about biscuits in Hindi
- पूरी दुनिया 14वीं शताब्दी से बिस्कुट खाती आ रही है.
- दुनिया के सबसे बड़े बिस्कुट का वजन 17,236 किलो है। इसका व्यास 102 फुट है.
- 20वीं शताब्दी में सबसे ज़्यादा बिकने वाला बिस्कुट ओरियो है. यह एक अमेरिकन कंपनी Nabisco का बिस्कुट ब्रांड है.
- बिस्कुट में छेद क्यों होते हैं? दरअसल बिस्कुट का आकार थोड़ा मोटा होता है. आमतौर पर बिस्कुट पकाने पर सही से पक नहीं पाते. इसलिए बिस्कुट में छेद किये जाते हैं.
- कर्नाटक में रहने वाली रामावा ने बचपन से लेकर अब केवल पारले-जी बिस्कुट खाया है.
- बहुत कम ही बिस्कुट खाने वालों को यह पता होगा कि कुकी डे भी मनाया जाता है। 4 दिसम्बर को हर साल नेशनल कुकी डे होता है।
- 78 सालो से चला आ रहा है, आपका पसंदीदा बिस्कुट Parle-G ! कंपनी की शुरुआत सन 1929 में हुई थी, लेकिन उन्होंने सन 1939 में बिस्कुट का उत्पादन शुरू किया था.1980 तक PARLE-G बिस्कुट का नाम PARLE GLUCO था . Parle-G बिस्कुट ने आज तक अपना LOGO नहीं बदला है. Parle-G में G का मतलब “Glucose” था, लेकिन अब बदल कर ‘Genius” कर दिया. पारले एक गांव का नाम है. पैकेट पर मौजूद लड़की का चित्र काल्पनिक है.
इसे भी देखें :
- फेवीक्विक के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about faviquik in Hindi
- घुंघराले बालों से जुड़े रोचक तथ्य । Interesting facts related to curly hair in Hindi
- पोस्टमार्टम के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about post mortem in Hindi