How to Remove Holi Color in Hindi | होली का रंग छुड़ाए सिर्फ 2 मिनट में
सर्वप्रथम आपको न्यूजमग.इन की ओर से होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. दोस्तों रंगों का पर्व होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है, इस दिन लोग एक दूसरे को रंग और अबीर लगाकर पर्व की बधाई देते हैं. ऐसे में चेहरे पर रंग लगना लाजमी है. दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें रंग पसंद नहीं होते है. रंगों से नफरत करने वाले लोग होली नहीं खेलते है. जिससे पर्व की खुशियां में खलल तो पड़ती ही हैं, एक दूसरे लोगों के बीच मन मुटाव भी बढ़ता है. कुछ भी हो दोस्तों पर हमें हर त्यौहार ख़ुशी के साथ मनाना चाहिए फिर वो चाहे आप केसे भी मनाएं.
ऐसे लाेगों को रंग छुड़ाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पर अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं क्योंकि हम आपके लिए लाये है इस सवाल का जवाब, जी हाँ दोस्तों हम बताने जा रहे है आपको अपने चहरे से रंगों को छुड़ाने का सबसे आसान तरीका, जिसका कोई नुकसान नहीं है. अपनायें ये तरीके और भूल जाये रंग छुड़ाने की चिंता को.
होली का रंग छुड़ाने के तरीके | How to Remove Holi Color in Hindi
Table of Contents
1. केले का उपयोग
सबसे पहले आपको पके हुए केले लेकर उसे अच्छी तरह मैश करना है. जिसके बाद उसमें निम्बू की कुछ बूंदे डाल दें. फिर उसे पेस्ट को अपनी त्वचा पर मलकर थोड़ी देर छोड़ दें. जब पेस्ट सूखने लगे तो थोड़ा पानी छिटकर उसे एक बार फिर हल्का हल्का मले. इसके डो फायदे होंगे एक आपका रंग भी निकल जाएगा और आपकी त्वचा भी कोमल हो जाएगी.
2. बेसन का उपयोग
बेसन के भी अनेक फायदे है , बस आपको थोड़ा बेसन लेकर उसमे थोड़ी मलाई,निम्बू डालकर पेस्ट बनाना है और वेसे ही जैसे केले के पेस्ट में किया था, उसे लगाने के बाद वो जब सुख जाये तो उसे पानी की बुँदे छिड़ककर उसे मले. अब धो ले आपका रंग तो उतरेगा साथ ही साथ निखर भी आ जाएगा.
3. कच्चे पपीते का उपयोग
कच्चे पपीते को एक बार पिस लें और इसमें थोड़ा दूध, मुल्तानी मिट्टी और ऑलिव ऑयल मिलाएं. इसे चेहरे व गले पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और साफ कर लें. पैक के साथ रंग भी उतर जाएगा.
तो दोस्तों आपको हमारे ये पोस्ट How to Remove Holi Color in Hindi कैसी लगी हमे कमेंट में जरुर बताएँ और अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करना न भूले.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
इसे भी पढ़े :