News

Garuda Purana: गरीब बना सकती हैं ये 4 आदतें, आज ही सुधारें

गरुड़ पुराण वैष्णव सम्प्रदाय से सम्बन्धित एक बेहद ही महत्वपूर्ण महापुराण है. यह हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद सद्गति प्रदान करने वाला माना जाता है. इसलिये सनातन हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण के श्रवण का प्रावधान है. इस पुराण के अधिष्ठातृ देव भगवान विष्णु हैं. इसमें भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, सदाचार, निष्काम कर्म की महिमा के साथ यज्ञ, दान, तप तीर्थ आदि शुभ कर्मों में सर्व साधारण को प्रवृत्त करने के लिये अनेक लौकिक और पारलौकिक फलों का वर्णन किया गया है. इस पुराण में यह भी बताया है कि वे कौन से कर्म हैं जिसके कारण इंसान के जीवन में दरिद्रता यानी गरीबी आती है.

गंदे कपड़े पहनना- गरुड़ पुराण के अनुसार, यदि कोई इंसान गंदे और मैले कपड़े पहनता है तो माता लक्ष्मी उससे बेहद ही नाराज रहती हैं. माता लक्ष्मी वहीं रहती है जहां साफ-सफाई होती है.

दूसरों में कमियां निकालना- गरुड़ पुराण की मानें तो, जो लोग हमेशा दूसरों में कमियां निकालते हैं उनके लिए बुरा भला बोलते हैं. उनसे भी माता लक्ष्मी नाराज रहती है. जिससे उनके जीवन में दरिद्रता आती है.

सुबह देर तक सोना- गरुड़ पुराण में उल्लेख मिलता है कि, जो व्यक्ति सूर्योदय के बाद भी देर तक सोता है ऐसे व्यक्ति के जीवन में तमाम कोशिशों के बाद भी जीवन में हमेशा धन की कमी रहती है.

पैसों पर घमंड करना- गरुड़ पुराण में यह भी कहा गया है कि, यदि किसी व्यक्ति को अपने धन का घमंड हो जाये तो ऐसे लोगों की बौद्धिक क्षमता कमजोर हो जाती है. ऐसे लोग अपने पैसे को बेकार की चीजों में खर्च कर दरिद्रता को बुलावा देते हैं.

इसे भी पढ़े :

 

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status