साड़ी को फ्लैट फ्रंट स्टाइल में कैसे ड्रेप करें | Flat Front Style Saree Draping
आमतौर पर भारतीय महिलाएं फ्रंट पल्लू ड्रेप करना ही खूब पसंद करती हैं। भारतीय महिलाओं के साथ परेशानी यह है कि, जब भी वह डेली वियर साड़ी पहन रही हो या फिर कोई पार्टी वियर फ़ैन्सी साड़ी लेकिन फ्रंट ड्रेपिंग करते वक़्त प्लीट्स हर बार सही नहीं बनती हैं। सबसे अधिक परेशानी बॉर्डर वाली साड़ियों में प्लीट्स बानने में आती है। चलिए परेशान ना हो, आज हम पोस्ट के जरिए आपकों साड़ी ड्रेपिंग की ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बॉर्डर वाली साड़ी को भी फ्लैट फ्रंट स्टाइल में बेहतरीन तरीके से पहन सकती हैं। यकिन नहीं आ रहा तो विडियों देख लीजिए खुद ही समझ जाएंगी।
- सबसे पहले अपनी साड़ी को अच्छे से खोल लें। अब सबसे पहले साड़ी को झटकते हुए पहनना शुरू करें।
- जिससे आपकी साड़ी में किसी भी प्रकार का झोल या कोई सल ना पड़े।
- पहला राउंड पहनने के बाद आपको अपने पल्लू की प्लीट्स बनाना है।
- बॉर्डर की चौड़ाई के अनुसार ही आपको अपनी प्लीट्स की चौड़ाई को रखना है।
- प्लीट्स बना देने के बाद आपको इसे अच्छे से पिन की मदद से एडजस्ट करें।
- प्लीट्स को एडजस्ट कर लेने के बाद आप इसे अपने कंधे पर पिन की मदद से लगा दें।
- साड़ी की आखिरी प्लीट वाला हिस्सा खोलें और उसे आगे की तरफ से घूमा कर पीछे लाना है।
- एक छोटी प्लीट बनाना है जिससे आपके सामने के लूक में भी साड़ी का बॉर्डर अच्छे से दिखाई दें।
- छोटी प्लीट पर पिन लगा दें। और बाकी साड़ी को घूमा कर आगे कमर की तरफ लेकर आए।
- अब बाकी बचे हुए साड़ी के कपड़े से आपको साड़ी की मुख्य प्लीट्स बनाना है।
- इसे बनाने से पहले साड़ी को एक बार अच्छे से ठीक करें और मुख्य प्लीट्स बनाना शुरू करें।
- प्लीट्स बनाने के लिए आपको साड़ी के सम्पूर्ण फ़ैब्रिक को टाइट से पकड़ना है।
- प्लीट्स बन जाने के बाद उसे एक पिन की मदद से सेफ कर लें।
- प्लीट्स को साड़ी के अंदर डालने के बाद नीचे से भी साड़ी प्लीट्स को अच्छे से जमा लेना है।
- यदि आप चाहें तो नीचे की तरफ भी एक पिन लगा सकती हैं।
बस इस आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप किसी भी फ़ैब्रिक की साड़ी को आराम से और आसानी से फ्रंट प्लीट ड्रेपिंग अंदाज में पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़े :