Newsहिंदी लोक

Computer Shortcut Keys Download In Hindi Pdf | कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीएफ

Computer Shortcut Keys Download In Hindi Pdf, Computer Shortcut Keys In Hindi, कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीएफ

नमस्कार दोस्तों यदि आप एक आधुनिक युग के मानव होकर एक कम्प्यूटर यूजर हैं, तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट बेहद ही मददगार साबित होने वाला है। कारण कार्य के दौरान आपकों भी बार-बार माउस का प्रयोग करना पड़ता होगा, लेकिन हमारे इस बेहतरीन पोस्ट को पढ़न और जब आप कोई भी कंप्यूटर पर कार्य करते हैं तो बार-बार माउस का प्रयोग करना पड़ता है। तथा किसी option को लाने में काफी समय कंज्यूम होता है, जिससे काफी सारा समय बर्बाद होता है। इसलिए इन कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीएफ को डाउनलोड कीजिए और शार्टकट कीज का यूज  कर समय की बचत कर के आप एक स्मार्ट यूजर बन जाइए।

Computer Shortcut Keys In Hindi – कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीएफ

इस Computer की Shortcut Keys pdf में कंप्यूटर की besic shortcut, जैसे कट, कॉपी, पेस्ट, अन्डू जैसी सार्टकट और Windows की सार्टकट कीज जिससे विन्डो को ऑपरेट करने में काफी आसानी होती है। इसके साथ ही File explorer आदि शार्टकट कीज है।

Computer Shortcut Keys In Hindi

Computer Shortcut Keys In Hindi

कंप्यूटर शार्टकट कीजकार्य- Coy, Paste, and General Shortcuts
Ctr + Aकिसी टेक्स्ट या फाइल को पूरा एक साथ सेलेक्ट करने के लिए
Ctr + Xसेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट या फाइल को कट करने के लिए
Ctrl + C (or Ctrl + Insert)सेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट या फाइल को कॉपी करने के लिए
Ctrl + V (or Shift + Insert)सेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट या फाइल को पेस्ट करने के लिए
Ctrl + YUndo किए गए एक्शन को दोबारा लागू करने के लिए
Ctrl + Zकंप्यूटर में कट, कॉपी, पेस्ट की गई गलती को सुधारने के लिए या एक स्टेप पीछे जाने के लिए
Ctrl + D (or Delete)सेलेक्टेड Item को Delete करने और Recycle Bin में मूव करने के लिए
Shift + Deleteसेलेक्टेट Item का हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए
F5एक्टिव विन्डो को रिफ्रेश करने के लिए
Alt + Tabएक App से दुसरे App में स्विच करने के लिए
Alt + F4एक्टिव प्रोग्राम या विन्डो को क्लोज करने के लिए आप इस कीज का प्रयोग कर सकते हैं
Win + Lआप इस की का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर य़ा लैपटॉप को लॉक करने के लिए कर सकते है
Win + Dइस कुंजी का प्रयोग एक्टिव विन्डो को हाइड या अनहाइड करने के लिए होता है
F2फंक्शन F2 का इस्तेमाल किसी सेलेक्ट किए हुए फाइल या item को Rename करने के लिए होता है
F3फाइल इंक्सप्लोरर में किसी फाइल या फोल्डर को ढ़ूढ़ने के लिए
F4File Explorer में एड्रेसबार लिस्ट को डिस्प्ले कराने के लिए फंक्शन F4 का प्रयोग होता है
F5Active Window को रिफ्रेश या रिलोड करने के लिए इसका यूज होता है
F7Grammar चेक करने के लिए
F10किसी एक्टिव एप का मेन्यूबार एक्टिवेट करने के लिए
Alt + F8इसका यूज किसी साइन-इन स्क्रीन का पासवर्ड विजिवल करने के लिए होता है
Alt + Escएक एक्टिव विन्डो से दूसरे एक्टिव विन्डो में क्रमागत जम्प करने के लिए
Alt + Enterसेलेक्टेड Item का प्रोपर्टीज को ओपेन करने के लिए
Alt + Spacebarएक्टिव विन्डो का शार्टकट मेन्यू ओपेन करने के लिए
Alt + ←फाइल एक्सप्लोरर में किसी डायरेक्ट्री से Back आने के लिए
Alt + →फाइल एक्सप्लोरर में किसी डायरेक्ट्री में आगे जाने के लिए
Alt + Page Upस्क्रीन को उपर की तरफ मूव करने के लिए
Alt + Page Downस्क्रीन को नीचे की तरफ मूव करने के लिए
Alt + Shiftकीबोर्ड का लेआउट या भाषा को बदलने के लिए
Ctrl + F4खुले हुए डाक्यूमेंट को क्लोज करने के लिए
Ctrl + →इस शार्टकट का यूज अगले शब्द के शुरू में कर्सर को मूव करने के लिए होता है
Ctrl + ←इसका यूज पिछले शब्द के शुरू में कर्सर को मूव करने के लिए होता है
Ctrl + ↓इसका इस्तेमाल कर्सर को अगले पैराग्राफ के शुरुआत में मूव करने के के लिए होता है
Ctrl + ↑इसका इस्तेमाल कर्सर को पिछले पैराग्राफ के शुरुआत में मूव करने के के लिए होता है
Ctrl + Alt + Tabसभी ओपेन Apps के बीच में जम्प करने के लिए
Shift + Arrow keyयह टेक्सट के एक-एक कैरेक्टर को सेलेक्ट करता जाता है
Ctrl + Shift with an arrow keyइस शार्टकट की मदद से टेक्स्ट के एक-एक शब्द को सेलेक्ट कर सकते हैं
Ctrl + Escस्टार्ट मेन्यू को ओपन करने के लिए
Ctrl + Shift + Escटास्क मैनेजर ओपन करने के लिए
Shift + F10सेलेक्ट Item का शार्टकट प्रदर्शित करने के लिए
अगर किसी मेन्यू का सबमेन्यू है तो उसे ओपेन करने के लिए
ओपेन हुए सबमेन्यू को क्लोज करने के लिए
EscActive task को क्लोज करने के लिए
Tabकई ऑप्शन्स लिस्ट में फारवर्ड मूव करने के लिए
Shift + Tabकई ऑप्शन्स लिस्ट में बैकवर्ड मूव करने के लिए
कंप्यूटर शार्टकट कीजकार्य – Windows Shortcuts
Win Keyस्टार्ट मेन्यू को ओपेन और क्लोज करने के लिए
Win Key + AACTION CENTER को ओपन करने के लिए
Win Key + Bफोकस को Notification area पर शिफ्ट करने के लिए
Win Key + Shift + COpen Cortana in listening mode
Win + Dइस कुंजी का प्रयोग एक्टिव विन्डो को हाइड या अनहाइड करने के लिए होता है
Win Key + Alt + Dइसका इस्तेमाल करके आप डेस्कटॉप पर कैलेन्डर को डिस्प्ले या हाइड कर सकते हैं
Win Key + Eफाइल एक्सप्लोरर ओपेन करने के लिए
Win Key + Fफीडबैक हब ओपेन करने के लिए
Win Key + Gगेम बार open करने के लिए
Win Key + HShare charm ओपेन करने के लिए
Win Key + Iइस शार्टकट का इस्तेमाल करके आप आसानी से Settings को ओपेन कर सकते है
Win Key + KConnect quick action ओपेन करने के लिए
Win + Lआप इस की का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को लॉक करने के लिए कर सकते है
Win Key + Mसभी ओपेन विन्डो को Minimize करने के लिए
Win Key + OLock device orientation
Win Key + PProject mode चुनने के लिए
Win Key + Rरन कमांड को ओपेन करने लिए
Win Key + SOpen search बोक्स
Win Key + Tटास्कबार में Apps के बीच शिफ्ट होने के लिए
Win Key + UEase of Access Center ओपेन करने के लए
Win Key + VCycle through notifications
Win Key + Shift + VCycle through notifications in reverse order
Win Key + Xओपन Quick menu
Win Key + comma (,)Temporarily डेस्कटॉप को देखने के लिए
Win Key + Pauseइसका प्रयोग अपने सिस्टम (Computer) की प्रोपर्टीज को देखने के लिए होता है
Win Key + Ctrl + FSearch for PCs (if you’re on a network)
Win Key + Shift + Mमिनिमाइज की हुई विन्डो को रिस्टोर करने के लिए
Win Key + numberटास्क बार पर पिन किए हुए Apps को ओपेन करने के लिए होता है और यदि ओपेन है तो क्लोज हो जाएगा
Win Key + Shift + numberटास्क बार पर पिन किए हुए Apps को नये विन्डो में ओपेन करने के लिए होता है
Win Key + Alt + numberटास्क बार पर पिन किए हुए Apps का जम्प लिस्ट ओपेन करने के लिए
Win Key + Ctrl + Shift + numberटास्क बार के ऐप को Administrator के रूप में ओपेन करने के लिए
Win Key + TabOpen Task view
Win Key + ↑window को Maximize कराने के लिए इस कीज का प्रयोग होता है
Win Key + ↓करेन्ट App को मिनिमाइज या फिर स्क्रीन से रिमूव करने के लिए
Win Key + ←Window को लेफ्ट साइड में सेट करने के लिए
Win Key + →Window को राइट साइड में सेट करने के लिए
Win Key + Shift + ↑Desktop minimize window को टॉप-बॉटम दोनो साइड पर खीचने के लिए
Win Key + Spacebarकीबोर्ड का लेआउट और भाषा को बदलने के लिए
Win Key + EnterOpen Narrator
Win Key + plus (+) or minus (-)Magnifier का यूज करके स्क्रीन को जम इन और जूम आउट करने के लिए
Win Key + EscExit Magnifier
कंप्यूटर शार्टकट कीजकार्य – File Explorer
Alt + Dएड्रेस बार को सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl + Eसर्च बोक्स को सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl + Fसर्च बोक्स को सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl + Nन्यू विन्डो ओपेन करने के लिए
Ctrl + Wएक्टिव विन्डो को क्लोज करने के लिए
Ctrl + mouse scroll wheelफाइल या फोल्डर का साइज छोटा-बड़ा करने के लिए
Ctrl + Shift + Eकिसी सेलेक्ट किए हुए फोल्डर का सभी फोल्डर डिस्पले करने के लिए
Ctrl + Shift + Nन्यू फोल्डर बनाने के लिए
Num Lock + *सेलेक्टेड फोल्डर का सभी सबफोल्डर डिस्पले करने के लिए
Alt + Pप्रिवियू पैनल डिस्प्ले कराने के लए
Alt + Enterसेलेक्टेड Item का प्रोपर्टीज डायलॉग बाक्स ओपन करने के लिए
Alt + →नेक्स्ट फोल्डर को देखने के लिए
Alt + ↑View the folder that the folder was in
Alt + ←View the previous folder Backspace View the previous folder
Display the current selection (if it’s collapsed), or select the first subfolder
Collapse the current selection (if it’s expanded), or select the folder that the folder was in
Endएक्टिव विन्डो के सबसे नीचे पहुचने के लिए
Homeएक्टिव विन्डो के सबसे उपर पहुचने के लिए
F11एक्टिव विन्डो को Maximize या Minimize करने के लिए

Computer Keyboard Shortcuts keys Download PDF file

https://drive.google.com/file/d/1sN2vTFc-QBy_ksxaUkcSd2dh2Up-f04l/view?usp=sharing
यहां से करें डाउनलोड

यह भी जानें

निष्कर्ष

कंप्यूटर पर अगर स्मार्ट तरीके से काम करना है तो आपको कीबोर्ड के शार्टकट के बारे में जानकारी होना जरूरी है। आप इस आर्टिकल के माध्यम से आप अच्छे से Shortcuts के बारे में सीख सकते हैं। उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट Computer Shortcut Keys In Hindi आपके लिए उपयोगी रही होगी।

FAQ Computer Shortcut Keys In Hindi

Q: कंप्यूटर के कीबोर्ड में कितनी बटन होती है?

Ans: एक Standard कीबोर्ड में 104 Keys होती है। और आजकल के कुछ Keyboards में Keys का नंबर 3 या 4 कम ज्यादा होता रहता है।

Q: What are the 100+ shortcut keys?

Ans: Ctr + A
किसी टेक्स्ट या फाइल को पूरा एक साथ सेलेक्ट करने के लिए
Ctr + X
सेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट या फाइल को कट करने के लिए
Ctrl + C (or Ctrl + Insert)
सेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट या फाइल को कॉपी करने के लिए
Ctrl + V (or Shift + Insert)
सेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट या फाइल को पेस्ट करने के लिए
Ctrl + Y
Undo किए गए एक्शन को दोबारा लागू करने के लिए
Ctrl + Z
कंप्यूटर में कट, कॉपी, पेस्ट की गई गलती को सुधारने के लिए या एक स्टेप पीछे जाने के लिए

और पढ़ें…

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status