बोट नेक स्टाइल में आकर्षक ब्लाउज़ डिज़ाइन । boat neck style blouse designs
नाव आकार या बोट नेक के ब्लाउज़ (boat neck blouse) कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. इसे महिलाएं किसी भी प्रकार की साड़ी पर बोट नेक ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं. पुराने गोल गले से हटकर बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको बेहद ही आधुनिक लुक देते हैं. रेशमी साड़ियाँ हो, शिफॉन हो या फिर कॉटन साड़ी, बोट नेक डिज़ाइन ब्लाउज़ सभी साड़ियों पर आसानी से मैच हो जाते हैं. तो आइए आज हम लेख के जरिए देखते हैं कुछ ऐसे ही एक से एक सुंदर बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन.
1. Red Boat Neck Front And Back Blouse Design
Table of Contents
सरल लेकिन बेहद ही सुंदर डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह लाल बोट नेक डिज़ाइन ब्लाउज़. इस ब्लाउज़ पर आप अपनी डिज़ाइनर साड़ी भी पहन सकती हैं.
2. Cotton Printed Boat Neck Blouse Design
आपकी सूती साड़ी के लिए एक अच्छा प्रिंटेड ब्लाउज़ तो आपके पास होना ही चाहिए. ब्लाउज़ बोट नेक लाइन में हो तब यह और भी बेहतर हो जाता है.
3. Frill Boat Neck Line Blouse Design
इस ब्लाउज़ की सुंदरता इसके गले की फ्रील डिज़ाइन है. यही पैर्टन आपको इस ब्लाउज़ में पीछे की ओर भी देखने को मिलेगी.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
4. Boat Neck Blouse Design With Triangular Back
अब देखिये एक बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन जिसमें पीछे की तरफ एक आकर्षक त्रिभुज आकार बनाया गया है. आप अपने कंफ़र्ट के अनुसार त्रिभुज को छोटा या बड़ा बनवा सकती हैं.
5. Check Print Boat Neck Blouse Design
बोट नेक पर पफ़ स्लीव डिज़ाइन रेशमी साड़ियों के लिए श्रेष्ठ और सुंदर है. बेहद ही सरल और सौम्य रेशमी साड़ी पर इस ब्लाउज़ का लूक बहुत अच्छा मिलेगा.
6. Boat Neck Sleeveless Blouse Design
खूबसूरत सुनहरी कारीगरी इस डिज़ाइन की शान है. यह स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लहंगे और सौम्य, सरल साड़ियों पर बहुत जँचेगा.
7. Front Leaf Pattern Blouse Design
आधुनिक शैली में प्रस्तुत है यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन. हैव वर्क साड़ियों के लिए आप इस प्रकार के डिज़ाइन का चुनाव कर सकती हैं.
8. Orange Boat Neck Blouse Design
मनमोहक नारंगी रंग में प्रस्तुत है यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन. इस तरह के डिज़ाइन न केवल रेशमी बल्कि शिफॉन और कॉटन साड़ियों पर भी बेहतरीन लगते हैं.
9. Boat Neck Blouse Design For Plain Saree
सरल और शालीन साड़ी पर यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत ही सुंदर दिखाई देगा. इसकी आस्तीन की लंबाई अपनी आवश्यकता के अनुसार तय कर सकती हैं. यह ब्लाउज लंबी बाजू वाली डिजाइन में भी बहुत सुंदर लगेगा.
10. Dual Color Boat Neck Design
ऐसा दो रंगों वाला बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आप किसी खास अवसर के लिए सिलवा सकती हैं. दो रंगों की साड़ी या साड़ी से विपरीत रंग का ब्लाउज़ होने पर या डिज़ाइन बहुत ही सुंदर दिखाई देगा.
11. C-Shape Boat Neck Blouse Design
सुंदर कारीगरी और बेहतरीन डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन, जिसमें सामनी एक तरफ अंग्रेज़ी के ‘C’ अक्षर की आकृति वाला सुंदर कट दिया गया है. विवाह के लिए खास इस प्रकार के ब्लाउज़ का उपयोग किया जाता है.
12. Embroidered Boat Neck Blouse Design
यह मरून ब्लाउज़ अत्यंत ही सुंदर और सौम्य तरीके से बनाया गया है. कढ़ाई किए हुए फूलों के कारण इस डिज़ाइन को एक नया अंदाज मिल रहा है.
13. Artistic Boat Neck Blouse
सूती ब्लाउज़ और नेट के प्रयोग से यह शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन तैयार हुआ है. यह काले रंग का ब्लाउज़ आपकी अधिकतर साड़ियों पर बहुत ही आकर्षक दिखाई देगा. या तो आप वैसा कोई फेब्रिक खरीद सकती हैं या आपकी रूचि अनुसार ब्लाउज फेब्रिक मिलना मुश्किल हो, तो किसी भी प्लेन कपड़े पर अपनी मनपसंद चीजों को आप कढ़ाई कर सकती हैं या करवा सकती हैं.
14. Cotton Boat Neck Blouse Design
इस बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको नीचे की ओर एक बेहतरीन पैटर्न देखने को मिलेगा. इन दिनों गर्मियों के लिए आप इस प्रकार का ब्लाउज़ बनवा लीजिए.
15. Modern Boat Neck Blouse Design
आधुनिक अंदाज में सूती ब्लाउज़ भी इतने आकर्षक लग सकते हैं. फ्रंट डिज़ाइन के अलावा आपको इसके आस्तीन पर भी अलग स्टाइल देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़े :