हम इन दिनों आधुनिक युग में जी रहे हैं. वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी इतनी बदल गयी है के सब कुछ या तो रिमोट कंट्रोल से या फिर वॉइस कंट्रोल से कार्य करता है. ऐसे में लोगो क्रेज उन प्रोडक्ट्स पर ज्यादा जाता है जो कम्फर्ट देते है और एक बटन से कही पर भी बैठे ऑन या ऑफ कर सकते हो. गर्मी का मौसम अपने चरम पर है, और गर्मी से राहत पाने के लिए आप नया Ceiling Fan लेने की सोच रहे हैं तो आपको हमारी ये पोस्ट पढ़नी चाइये जिसमें हम आपको रिमोट से चलने वाले कुछ बेहतरीन Ceiling Fan के बारे में बताने जा रहे है जिन पर आपको ऑनलाइन काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
Best Ceiling Fan with Remote controller and Light
Table of Contents
1. Crompton Ceiling Fan
2. Orient Ceiling Fan
3. Luminous Ceiling Fan
Crompton सीलिंग फैन विथ रिमोट कंट्रोल एंड लाइट
क्रॉम्पटन एक बेहद ही विश्वसनीय कंपनी है, और यदि आप भी नया स्टाइलिश Ceiling Fan लेने की सोच रहे हैं तो आप इस कंपनी का मॉडल (CFSPENS48SWT) आंख चुन सकते हैं. यह फैन 42 वॉट की पावर के साथ 1200 mm स्वीप और 315 rpm स्पीड से चलता. इसमें एक्टिव BLDC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो आपके घर की एनर्जी भी सेव करता है.
इसका डिज़ाइन एयरोडायनामिक है, जिससे आपको इसमें सीमलेस ब्लेड्स मिलते जो एयर फ्रिक्शन कम करके हाई स्पीड परफॉरमेंस आपको देते है, और इसकी बॉडी जबरजस्त ABS हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बनी है. रिमोट कंट्रोलर की करें तो इसमें RF टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ जिससे आप इसे किसी भी डायरेक्शन में रख कर आसानी से ऑपरेट कर सकते है इसके साथ-साथ इसमें आपको मल्टी-पैरिंग,स्लीप-वेल टाइमर फंक्शन और इंटेलीजेंट मेमोरी फंक्शन जैसे उम्दा ऑप्शंस भी मिलते है. यह आपको वाइट कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 6,410 रुपये है. कंपनी आपको इस मॉडल पर 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है.
Orient सीलिंग फैन विथ रिमोट कंट्रोल एंड लाइट
आप ओरिएंट कंपनी का Ceiling Fan भी देख सकते है, आपको इस कंपनी का मॉडल (Aeroslim IOT Champagne Brown) पसंद आएगा. यह फैन 45 वॉट की पॉवर से 1200 mm स्वीप और 310 RPM पर चलता है, साथ इसकी 240 CMM एयर डिलीवरी करता है. यह Ceiling Fan इन्वर्टर तकनीक के साथ एक्सपर्ट तरीके से डिज़ाइन किए गए है,जिसमें आपको सुपर एफिशिएंट इन्वेर्टर मोटर मिलती है जो 40 फीसदी एनर्जी बचाता है.
orient का यह Ceiling Fan आपको रिमोट और मोबाइल एप IOT जैसी स्मार्ट फीचर के साथ मिलेगा. आप – फेन शिड्यूलिंग, फैन टाइम, टर्बो मोड, स्लीप मोड, ब्रीज मोड और रिवर्स रोटेशन एक जगह पर बैठे कर सकते है इसके अलावा आप सिर्फ एक ही एप से मल्टीपल पंखों को कनेक्ट भी कर सकते है. इसके साथ-साथ यह फैन जैसे Amazon Alexa और Google असिस्टेंट से आसानी से पेयर हो जाता है. आप इसे ग्लॉसी फिनिश फैन को ऑफलाइन या ऑनलाइन प्लेटफार्म से शैम्पेन ब्राउन कलर में खरीद सकते है. बाजार में इसकी कीमत 8,799 रुपये है. कंपनी की ओर से इस मॉडल पर आपको दो साल की वारंटी देती है.
Luminous सीलिंग फैन विथ रिमोट कंट्रोल एंड लाइट
Luminous का मॉडल New York Manhanttan भी आपकी पहली पसंद बन सकता है. यह Ceiling Fan 1200 mm के ब्लेड्स मिलते है जो 80 वॉट की पॉवर के साथ 350 RPM की स्पीड से चलते है और इसकी एयर डिलीवरी 230 CMM की है. इसमें आपको 9 वॉट की LED लाइट के साथ 5 स्पीड रेगुलेशन IR रिमोट कंट्रोलर मिलते हैं. इसमें आपको हाईपरफॉरमेंस मोटर लगी हुई मिलती है जो आपको उम्दा हवा देती है. यह हाई -क्वालिटी एल्यूमिनियम से बना है जो इसे सालो-साल चलाता है. आपको यह मॉडल नाईट स्काई कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 7,689 है. कंपनी की ओर से इस पर आपको 2 साल की वारंटी दी जा रही है.
इसे भी पढ़े :