अक्षय तृतीया 2022 कब है । Akshaya Tritiya 2022 Kab Hai

भारत में हर दिन कोई ना कोई पर्व या व्रत होता है. हिंदू धर्म में मुर्हूत और तिथि का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसी में से एक है अक्षय तृतीया का दिन. यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन किए जाने वाले सभी कार्य शत प्रतिशत सफल होते है, इस दिन को अबूझ मुहूर्त के रूप में देखा जाता है. यदि किसी धार्मिक या पारिवारिक कार्य में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है तो, वह शुभ काम अबूझ मुहूर्त में अक्षय तृतीया के दिन किया जा सकता है.

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था, इसके अलावा आज के दिन पितरों को तर्पण देना बहुत शुभ होता है. चलिए पोस्ट के जरिए जानते हैं कि, अक्षय तृतीया 2022 में कब है (Akshaya Tritya 2022 Kab Hai) और इसका शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2022 Shubh Muhurat) का समय क्या है.

अक्षय तृतीया 2022 कब है – Akshaya Tritiya 2022 Kab Hai

हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन दान और पुण्य किए जाने का विशेष महत्व होता है.अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह प्रवेश और धार्मिक अनुष्ठान के लिए बेहद ही शुभ माना गया है.

Akshaya Tritiya 2022 Mein Kab Hai – साल 2022 में अक्षय तृतीया 3  मई की है, जिस दिन मंगलवार है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 10 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इस दिन शुभ कार्यो के अलावा सबसे ज्यादा सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

अक्षय तृतीया 2022 का शुभ मुहूर्त – Akshaya Tritiya 2022 Ka Shubh Muhurat

Akshaya Tritiya 2022 Start and End Time – 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया का आरम्भ (Start Time) सुबह को 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. अक्षय तृतीया का समापन 4 मई 2022 को सुबह 7 बजकर  32 मिनट पर होगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 10 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – Akshaya Tritiya 2022 Shubh Muhurat For Buying Gold

दोस्तों यदि आप अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की सोच रहे है तो आप इसे शुभ मुहूर्त में ही ख़रीदे तो ज्यादा फलदायी होगा. इसके लिए इस दिन का शुभ मुहूर्त 3 मई 2022 को सुबह 5 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 6  बजकर 10 मिनट तक (कुल 51 मिनट) रहेगा.

अक्षय तृतीया 2022 पूजा विधि – Akshaya Tritiya 2022 Puja Vidhi in Hindi

अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का सच्चे मन से पूजन किया जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने के लिए पूजा जाता है, जिससे वर्ष भर धन की कमी ना हो. इस दिन तीनों देवी देवताओं को केला, नारियल, पान सुपारी, मिठाई और जल चढ़ाना चाहिए. कुछ देर भगवान के सामने हाथ जोड़े और उनसे अपनी गलतियों की माफ़ी माँगे. इसके अलावा इस दिन दान पुण्य करना भी बहुत ही शुभ माना जाता हैं.

यह भी पढ़े- 2022 में रक्षा बंधन कब है – 2022 mein Rakhsha Bandhan Kab Hai

अक्षय तृतीया की पौराणिक कथा – Akshaya Tritiya Katha in Hindi

पौराणिक कहानियों के अनुसार, इस दिन सुदामा अपने बचपन के दोस्त श्री कृष्ण के द्वार अपने परिवार के लिए आर्थिक साहयता मांगने गए थे. सुदामा भेंट के रूप में श्री कृष्ण के लिए मुट्ठी भर पोहे लेकर गए थे. लेकिन सुदामा देने में संकोच कर रहे थे. लेकिन कृष्ण ने मुट्ठी भर पोहा लेकर खाया और अपने मित्र सुदामा का आदर सत्कार किया. कृष्ण का आदर सत्कार देखकर सुदामा बहुत प्रसन्न हुए और कृष्ण से आर्थिक सहायता के बारे में बिना कहे अपने घर की तरफ निकल पड़े. सुदामा अपने घर पहुंचकर दंग रह गए, उन्होंने देखा कि पुराने झोपड़े की जगह भव्य महल है और पत्नी और बच्चों ने नए वस्त्र और गहने पहने हैं. सुदामा समझ गए कि ये सब श्री कृष्ण का आशीर्वाद है. इसके बाद से ही अक्षय तृतीया के दिन को धन और सुख- समृद्धि के रूप में माना जाता है.

इसे भी पढ़े :